इंदौर। इंदौर के टैगोर महाविद्यालय और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बीच टैगोर महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र फुटबॉल बनते नजर आ रहे हैं. करीब 1 साल से छात्र अपनी परेशानियों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अब तक छात्रों की परेशानियों का कोई हल नहीं निकला है. आज एक बार फिर छात्र कॉलेज ट्रांसफर और फीस वापसी की मांग को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंचे और टैगोर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
टैगोर महाविद्यालय विश्वविद्यालय के बीच छात्रों के ट्रांसफर व अन्य कार्रवाई को लेकर करीब 1 साल से मामला लंबित है. छात्र इस पूरे मामले को लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर छात्र भूख हड़ताल पर भी बैठ चुके हैं. लेकिन अब तक महाविद्यालय से छात्रों के ट्रांसफर का मामला अपने अंतिम मुकाम तक नहीं पहुंचा है.
छात्रों का कहना है कि शासन के आदेश पर ट्रांसफर की प्रक्रिया तो हो चुकी है लेकिन फीस को लेकर अब तक मामला लटका हुआ है. महाविद्यालय द्वारा ट्रांसफर किए जाने वाले छात्रों की फीस नहीं बताई जा रही है. वहीं मामले में विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही निर्णय लेने की बात कही जा रही है. छात्रों का कहना है कि अगर पूरे मामले में जल्द ही कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता है और उनकी फीस वापसी नहीं की जाती है तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे.