ETV Bharat / state

Swayamvar Mika Di Vohti : अपनी दुल्हनिया की खोज में इंदौर पहुंचे सिंगर मीका सिंह, पांच युवतियों से लिए इंटरव्यू - इंदौर की आकांक्षा पुरी पर रहीं नजरें

अपनी दुल्हनिया की खोज में मशहूर सिंगर मीका सिंह इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने टीवी शो स्वयंवर द मीका द वोटी के लिए पांच लड़कियों के इंटरव्यू भी लिए. स्वयंवर के लिए इंदौर की लड़कियों ने भी ऑडिशन दिए हैं. मीका सिंह ने लड़कियों से कुछ टास्क भी करवाए. (Singer Mika Singh reached Indore) (Mika Singh search of his bride) (Singer Mika Singh interviewed five girls)

Singer Mika Singh reached Indore
दुल्हनिया की खोज में इंदौर पहुंचे सिंगर मीका सिंह
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 11:55 AM IST

इंदौर। मशहूर सिंगर मीका सिंह अपनी दुल्हनिया को ढूंढने के लिए इंदौर पहुंचे. टीवी शो स्वयंवर मीका द वोटी की शूटिंग के लिए वह इंदौर पहुंचे. यहां पर मनीष पुरी स्थित एक फ्लैट में बाकायदा कार्यक्रम के लिए एक सेट लगाया गया. यहां सीरियल की शूटिंग की गई. इस कार्यक्रम में इंदौर से मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला के भतीजे ने भी शिरकत की. वह मीका सिंह के बाराती बनकर कार्यक्रम में पहुंचे.

Singer Mika Singh reached Indore
दुल्हनिया की खोज में इंदौर पहुंचे सिंगर मीका सिंह

प्रतिभागियों से मीका सिंह ने टास्क करवाए : इंदौर की कई लड़कियों ने मीका सिंह के स्वयंवर के लिए ऑडिशन दिया. इस दौरान मीका सिंह ने लड़कियों से इंटरव्यू भी लिए और कुछ टास्क भी करवाए. वहीं इस ऑडिशन के कार्यक्रम में इंदौर की रहने वाली आकांक्षा पुरी ने भी पार्टिसिपेट किया है. बता दें कि आकांक्षा पुरी इंदौर की ही रहने वाली हैं. आकांक्षा पुरी और मीका सिंह के कई फोटो पहले भी वायरल हो चुके हैं. कई बार मीका सिंह और आकांक्षा पुरी के बीच अफेयर की चर्चा भी सामने आ चुकी है. इंदौर में हुए स्वयंवर मीका द वीटो के लिए उन्होंने भी पार्टिसिपेट किया.

Singer Mika Singh reached Indore
दुल्हनिया की खोज में इंदौर पहुंचे सिंगर मीका सिंह

इंदौर की आकांक्षा पुरी पर रहीं नजरें : आकांक्षा पुरी इस दौरान मीका सिंह को शादी के लिए इंप्रेस करते हुए भी नजर आएंगी. आकांक्षा से पहले भी कई बार सुर्खियों में बनी हुई थीं. उन्होंने बिग बॉस कॉन्टेस्ट में भी भाग लिया था. उस दौरान वह बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा को डेट करती हुई नजर आई थीं. वह उन्हें महंगे तोहफे भी भेजा करती थीं. मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स के बाद आकांक्षा पुरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.

Singer Mika Singh reached Indore
दुल्हनिया की खोज में इंदौर पहुंचे सिंगर मीका सिंह

CRPF Convocation in Neemuch: अग्निपथ योजना विवाद के बीच CRPF के 900 से ज्यादा जवान देश सेवा के लिए समर्पित

मीका का खास कनेक्शन है इंदौर से : सिंगर मीका सिंह का इंदौर से खास कनेक्शन भी है. कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के भतीजे यश शुक्ला की पत्नी डिंपल मीका सिंह की मैनेजर रह चुकी हैं. जब करीब 2 महीने पहले यश शुक्ला और डिंपल की इंदौर में शादी हुई थी, उस समय भी मीका ने शिरकत की थी. जब इंदौर में मीका सिंह की दुल्हनियां की खोज हुई तो मीका सिंह ने स्पेशल गेस्ट बतौर यश शुक्ला और उनकी पत्नी डिंपल को शामिल किया. इस दौरान मीका सिंह ने दोनों से काफी देर बातचीत भी की. इस सीरियल की इंदौर में शूटिंग हुई, उसका प्रसारण जल्द ही होगा.

इंदौर। मशहूर सिंगर मीका सिंह अपनी दुल्हनिया को ढूंढने के लिए इंदौर पहुंचे. टीवी शो स्वयंवर मीका द वोटी की शूटिंग के लिए वह इंदौर पहुंचे. यहां पर मनीष पुरी स्थित एक फ्लैट में बाकायदा कार्यक्रम के लिए एक सेट लगाया गया. यहां सीरियल की शूटिंग की गई. इस कार्यक्रम में इंदौर से मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला के भतीजे ने भी शिरकत की. वह मीका सिंह के बाराती बनकर कार्यक्रम में पहुंचे.

Singer Mika Singh reached Indore
दुल्हनिया की खोज में इंदौर पहुंचे सिंगर मीका सिंह

प्रतिभागियों से मीका सिंह ने टास्क करवाए : इंदौर की कई लड़कियों ने मीका सिंह के स्वयंवर के लिए ऑडिशन दिया. इस दौरान मीका सिंह ने लड़कियों से इंटरव्यू भी लिए और कुछ टास्क भी करवाए. वहीं इस ऑडिशन के कार्यक्रम में इंदौर की रहने वाली आकांक्षा पुरी ने भी पार्टिसिपेट किया है. बता दें कि आकांक्षा पुरी इंदौर की ही रहने वाली हैं. आकांक्षा पुरी और मीका सिंह के कई फोटो पहले भी वायरल हो चुके हैं. कई बार मीका सिंह और आकांक्षा पुरी के बीच अफेयर की चर्चा भी सामने आ चुकी है. इंदौर में हुए स्वयंवर मीका द वीटो के लिए उन्होंने भी पार्टिसिपेट किया.

Singer Mika Singh reached Indore
दुल्हनिया की खोज में इंदौर पहुंचे सिंगर मीका सिंह

इंदौर की आकांक्षा पुरी पर रहीं नजरें : आकांक्षा पुरी इस दौरान मीका सिंह को शादी के लिए इंप्रेस करते हुए भी नजर आएंगी. आकांक्षा से पहले भी कई बार सुर्खियों में बनी हुई थीं. उन्होंने बिग बॉस कॉन्टेस्ट में भी भाग लिया था. उस दौरान वह बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा को डेट करती हुई नजर आई थीं. वह उन्हें महंगे तोहफे भी भेजा करती थीं. मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स के बाद आकांक्षा पुरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.

Singer Mika Singh reached Indore
दुल्हनिया की खोज में इंदौर पहुंचे सिंगर मीका सिंह

CRPF Convocation in Neemuch: अग्निपथ योजना विवाद के बीच CRPF के 900 से ज्यादा जवान देश सेवा के लिए समर्पित

मीका का खास कनेक्शन है इंदौर से : सिंगर मीका सिंह का इंदौर से खास कनेक्शन भी है. कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के भतीजे यश शुक्ला की पत्नी डिंपल मीका सिंह की मैनेजर रह चुकी हैं. जब करीब 2 महीने पहले यश शुक्ला और डिंपल की इंदौर में शादी हुई थी, उस समय भी मीका ने शिरकत की थी. जब इंदौर में मीका सिंह की दुल्हनियां की खोज हुई तो मीका सिंह ने स्पेशल गेस्ट बतौर यश शुक्ला और उनकी पत्नी डिंपल को शामिल किया. इस दौरान मीका सिंह ने दोनों से काफी देर बातचीत भी की. इस सीरियल की इंदौर में शूटिंग हुई, उसका प्रसारण जल्द ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.