इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले बीएसएफ में पदस्थ एक हवलदार की संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक 42 साल का था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दो घंटे पहले हुई थी मौत
बताया जा रहा है कि वह रोज की तरह इस बार भी सुबह जल्दी उठा था और ऑफिस जाने की तैयार हो रहा था. इसी दौरान अचानक उसके सीने में दर्द हुआ. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत दो घंटे पहले ही हो चुकी है.
महाराष्ट्र का रहने वाला था मृतक
मृतक महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाला है. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वह ड्यूटी पर जाने के लिए ही तैयार हो रहे थे. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने अभी किसी तरह की कोई आशंका व्यक्त नहीं की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकता है.