इंदौर। सफाई के मामले में इंदौर सबसे आगे है. सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए रविवार सुबह दशहरा मैदान में सिंगल यूज प्लास्टिक की फेयरवेल पार्टी दी गई. इस अवसर पर नगर निगम और माय एफएम ने सबसे बड़ी पोहा पार्टी का आयोजन किया. आयोजन में आए लोगों ने पोहे के साथ जुंबा का भी मजा लिया. जिसमें इंदौर के कई जनप्रतिनिधियों के साथ ही कई लोगों ने शिरकत की. इस दौरान महापौर ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया. दूसरी तरफ इंदौर में चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. शहर में आज कार्य परिषद की बैठ हुई.
इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक से कराना ही मकसद: स्वच्छता के सिरमौर इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराना है. ये ही इसका मकसद है. शहर में लगातार अमानक पॉलिथिन, केरीबेग व अमानक स्तर के डिस्पोजल क्रय-विक्रय व संग्रहण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही इंदौर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए आज दशहरा मैदान में सिंगल यूज प्लास्टिक की फेयरवेल पार्टी में पोहा पार्टी की गई. इस अवसर पर नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने व इसके उपयोग के दुष्परिणाम के संबंध में संवाद किया. साथ ही नागरिकों के साथ युवा-बच्चों के लिये जुंबा डांस, स्पोर्टर्स एक्टिविटी, किडस प्ले एरिया आदि गतिविधियां संचालित की. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न रहवासी संगठन व अन्य भी उपस्थित रहे.
पॉलीथिन का उपयोग न करने की ली शपथ: इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि "शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के उद्देश्य से दशहरा मैदान पर आयोजित पोहा पार्टी में हजारों लोग शामिल हुए है. इंदौर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने में सहयोग कर, अमानक व प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ भी ली."
- वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- सिख दंगे की चार्जशीट में कमलनाथ का नाम, 2 जा चुके जेल अब तीसरे का नंबर
- मंत्री सारंग का चुनावी वार, पूर्व CM को बताया सिख दंगो का आरोपी, पूछा-कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
- BJP को बड़ा झटका! पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले-आप कांग्रेस से नहीं, सच्चाई से जुड़े हैं
इंदौर में टिकट चर्चा पर बीजेपी की बैठक: विधानसभा चुनाव को अभी कुछ ही दिन बाकी है. उसी को देखते हुए अब बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इन्दौर बीजेपी की कार्य परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं सहित अन्य बीजेपी नेता शामिल हुए. वही बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी जीतने वाले को टिकट देगी.