इंदौर। इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के पोलो ग्राउंड कार्यालय में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से शहर के कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से विद्युत वितरण कंपनी को 10 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि चंबल ग्रिड के 132 केवी की डीपी में अचानक फॉल्ट हो गया. इसके कारण डीपी में आग लग गई. थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के डीपी को भी अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने पूरी डीपी को जलाकर खाक कर दिया. माना जा रहा है कि आग लगने का कारण डीपी पर ज्यादा लोड पड़ना हो सकता है. आग ने धीरे-धीरे स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया और वहां पर भी आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल टीम वहां पहुंची और तकरीबन आठ से दस टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया.