इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों आयोजित कराईं एमएससी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें बड़वानी और धामनोद से पहुंची छात्राओं ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना था कि उनके द्वारा उत्तर पुस्तिका में सभी उत्तरों के उत्तर लिखे गए हैं, लेकिन उन्हें उसके नंबर नहीं दिए गए हैं.
वहीं रिव्यू के दौरान कॉपी चेक कराने पर उन्हें पता चला है कि उन्हें नंबर ही नहीं दिए गए हैं. जिस पर छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक को अपनी समस्या बताई और शिकायत की. परीक्षा नियंत्रक ने मामले को ध्यान में रखते हुए कॉपियों की सैंपलिंग कराने की बात कही .
छात्रों की शिकायत पर यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि विश्वविद्यालय विषय के विशेषज्ञ से ही कॉपियों की जांच कराई जाती है. लेकिन छात्राओं ने शिकायत पर एक बार फिर से कॉपियों की सैंपलिंग कराई जाएगी.