हैदराबाद। कन्नूर हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने तस्करी कर लाया गया 302 ग्राम सोना जब्त किया है. सोना बहुत पतले पेस्ट के रूप में जब्त किया है, जिसे एक यात्री द्वारा पहनी गई डबल-लेयर्ड पैंट में छुपाया गया था. कन्नूर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 14.69 लाख रुपये मूल्य का 302 ग्राम सोना जब्त किया. यह सोना एक जींस में पेंट की लेयर करके लाया जा रहा था.
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान संदेह होने पर युवक के कपड़े उतरवाए गए थे, उसने डबल लेयर वाली पैंट पहन रखी थी. पैंट की दोनों लेयर के बीचमें उसने बहुत पतले पेस्ट के रूप में सोना छुपाया था.
लेकिन सोना तस्करी का यह पहला मामला नहीं है. आए दिन देश के एयरपोर्ट्स पर सोने की तस्करी के तरह-तरह के मामले सामने आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर दुबई से आए 3 यात्रियों के पास से कस्टम विभाग ने 972 ग्राम सोना पकड़ा था. तस्करों ने पैंट के अंदर जगह-जगह पर सोने के छोटे-छोटे टुकड़े छिपा रखे थे.
कुछ दिनों पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 14 लोगों को सोने की तस्करी के संदेह में पकड़ा था. ये सभी तस्कर अपने प्राइवेट पार्ट्स में सोना छिपाकर ला रहे थे. इनके पास से अधिकारियों ने 4 किलो से ज्यादा सोना रिकवर किया गया था.