इंदौर। रविवार को प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी साइकिल से पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर मिलने पहुंचे. दोनों के बीच तकरीबन 45 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा हुई. जीतू पटवारी और ताई की इस मुलाकात ने मध्यप्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है. इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं. नगरीय निकाय चुनाव के पहले जीतू पटवारी की सुमित्रा महाजन से मुलाकात को अहम माना जा रहा है. क्योंकि कई दिनों से सुमित्रा महाजन बीजेपी में उपेक्षा के चलते नाराज चल रही हैं.
मुलाकात हुई क्या बात हुई ?
मुलाका के बाद लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जीतू पटवारी की तारीफ करेत हुए कहा कि वो अच्छे व्यक्ति हैं और अच्छा काम करते हैं. मंत्री बनने के पहले भी उन्होंने कई बार उनसे मुलाकात की है, मैंने कई विषयों पर उनकी सहायता की है और अभी भी कुछ मामलों को लेकर उनसे बात हुई है.
ये औपचारिक मुलाकात थी- जीतू पटवारी
वहीं इस मुलाकात को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि ताई को लोगों ने सांसद के रूप में कभी रिजेक्ट नहीं किया, हमेशा ही पसंद किया है और ताई का स्नेह और आशीर्वाद शुरू से ही उन्हें मिला है. लेकिन लंबे समय से मुलाकात ना होने के कारण आज उन्होंने ताई से भेंट की. इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं है.