इंदौर। शहर में व्यासखेड़ी के लिए एआईसीटीसीएल की सिटी बस सेवा की शुरुआत की गई, जिसका शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को करना था. लेकिन प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के कारण वो नहीं पहुंच पाए, तो उनके बेटे ने ही हरी झंडी दिखाकर बस सेवा की शुरुआत कर दी.
नई बस सेवा स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा क्षेत्र में सेवाएं देगी. इससे इंदौर को आसपास के ग्रामीण इलाकों से जोड़ने के प्रयास किया जाएगा. ताकि ग्रामीण इलाकों में आवाजाही के लिए सरल साधन उपलब्ध हो सकें. आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ने के लिए कई अन्य बसों की शुरुआत भी की जाएगी, जिसके लिए एआईसीटीसीएल ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं.