इंदौर। 69वें आर्मी डे के मौके पर शहर के महु सेना के मिलट्री हॉस्पिटल ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के सहयोग से ब्लड डोनेट कैंप आयोजित किया. जिसमें दो सौ से अधिक ऑन ड्यूटी सैनिकों ने ब्लड डोनेट किया.
इस ब्लड डोनेट कैंप में मुख्य रूप से मेजर रागिनी थापा मौजूद रही. उन्होंने बताया कि ये एक सराहनीय कदम है, जिससे हमारे सैनिक परिवार का भी हौसला अफजाई हो सके. हालांकि इस शिविर में सिविलियन लोगों को भी ब्लड डोनेट के लिए सेना ने आमंत्रित किया था.
वहीं शिविर संयोजक ब्रिगेडियर अनिल मेनोन ने बताया कि एमरजेंसी में ब्लड की बहुत आवश्यकता पड़ती है और एक व्यक्ति का खून कई लोगों की जान बचाने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि आइए इसकी मदद से लोगों की जान बचाने में अपना कदम आगे बढ़ाएं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद को ब्लड देने से खून की कमी नहीं होती, बल्कि चंद मिनटों में दोबारा बनना शुरू हो जाता है. साथ ही शरीर की कई बीमारियां भी ब्लड डोनेट करने के बाद समाप्त हो जाती है.