इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा कई कामों पर प्रतिबंध लगाया गया था. प्रतिबंध के चलते आमजनों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. वहीं सबसे ज्यादा संक्रमित शहर इंदौर में तहसील स्तर पर ग्रामीणजनों को सुविधा देने के लिए प्रशासन ने किसानों की उपज को मंडी में खरीदने की व्यवस्था शुरू की है.
महू की अनाज मंडी में पंजीकृत किसानों से अनाज खरीदी की सुविधा प्रशासन द्वारा की गई है. अनाज खरीदी के दौरान कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ अन्य बातों का भी ध्यान रखा जा रहा है.
एसडीएम प्रतुल सिन्हा के अनुसार वर्तमान में किसानों से अनाज की खरीदी की जा रही है. पंजीकृत किसानों को SMS के माध्यम से उपज को मंडी में लाने की सूचना दी जा रही है. वहीं आने वाले दिनों में प्रशासन द्वारा किसानों से प्याज की खरीदी की भी व्यवस्था जल्द की जाएगी.