इंदौर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन ने सायरन सिस्टम लगाया है. ये सिस्टम टैक्सी ड्राइवरों को एक जगह एकत्रित होने से रोकने के लिए लगाया गया है. अगर कोई ड्राइवर एक दूसरे से 5 फीट की दूरी से कम पर खड़ा होगा, तो एयरपोर्ट पर सायरन बजने लगेगा.
इंदौर एयरपोर्ट पर प्रिजर्व टेक्नोलॉजी कंपनी ने ये सायरन सिस्टम लगाया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कड़े निर्देश दिए हैं. दरअसल जो सिस्टम लगाया गया है, उसकी खास बात ये है कि, खड़े होने के लिए अंकित किए गए चिन्हों के अलावा अगर कोई टैक्सी ड्राइवर अपने अन्य साथी से 5 फीट से कम दूरी पर खड़ा होगा, तो पास ही लगे सायरन से आवाज आने लगेगा. इस दौरान मशीन यह संदेश भी देगी कि, आप सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. इंदौर एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवरों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की यह व्यवस्था पहली बार स्थापित की गई है.