ETV Bharat / state

सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, बस और ऑटो की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत - सिंगरौली में बस और ऑटो की भिड़ंत

सिंगरौली के चितरंगी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई. ऑटो को टक्कर मारने के बाद बस भी अनियंत्रित हो गई. गनीमत रही कि सवारियों को कोई चोट नहीं आई.

Bus and auto collided in Singrauli
सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 11:59 AM IST

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बुधवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे हो गया. चितरंगी थाना क्षेत्र के पिपरवान गांव में बस और ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक युवक घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं स्थिति को देखते हुए चितरंगी एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

बस ने ऑटो को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार, बस चितरंगी से सीधी जा रही थी और ऑटो कुडैनिया की तरफ से आ रहा था. पिपरवान गांव में जैसे ही ऑटो इंडियन गैस एजेंसी के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो में सवार रघुनाथ साकेत (उम्र 40 वर्ष) निवासी गड़वानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, नरेंद्र शाह (उम्र 17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी भिजवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई.

Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरें

टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई बस: बताया जाता है जैसे ही उक्त घटना की खबर आस-पड़ोस के लोगों को लगी तो भारी संख्या में भीड़ जुट गई. मौके पर चितरंगी पुलिस ने मोर्चा संभाला. पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय बस भी अनियंत्रित हो गई थी, लेकिन बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.