ETV Bharat / state

Singer Maithili Thakur: इंदौर पहुंची गीतकार मैथली ठाकुर, ETV Bhatat के साथ की Exclusive बातचीत, देखें वीडियो - इंदौर 56 दुकान पहुंचीं मैथली ठाकुर

मशहूर गीतकार मैथिली ठाकुर इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान वह इंदौर के सराफा चौपाटी के साथ 56 दुकान पर भी स्वाद का जायका लेने पहुंची. ईटीवी भारत से एक्सलीजिव बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही मैथिली ने शिव के ऊपर रचित एक गीत की प्रस्तुति दी. (singer maithili thakur Visit Indore) (Singer Maithili Thakur) (Maithili Thakur Exclusive) (maithili thakur Visit 56 Shop Indore) (maithili thakur visit sarafa Market Indore)

Maithili Thakur Exclusive Etv Bharat
इंदौर पहुंची गीतकार मैथली ठाकुर
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 12:07 PM IST

इंदौर। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान अपने गीत के कारण सुर्खियों में आई मैथिली ठाकुर कार्यक्रम में शिरकत करने इंदौर पहुंचीं. इस दौरान जहां उन्होंने सराफा बाजार और 56 दुकान पर चाट चौपाटी का स्वाद चखा. उन्होंने इंदौर के फेमस पोहे का भी लुफ्त उठाया. ईटीवी भारत से Exclusive बातचीत करते हुए मैथिली ठाकुर ने इंदौर के स्वच्छता में नंबर वन होने को लेकर कहा कि, इंदौर के बारे में काफी कुछ सुना था, लेकिन इंदौर आकर देखा तो यहां साफ-सफाई के साथ नाइट कल्चर की लाइफ काफी अच्छी है. (singer maithili thakur Visit Indore) (Singer Maithili Thakur) (Maithili Thakur Exclusive) (maithili thakur Visit 56 Shop Indore) (maithili thakur visit sarafa Market Indore)

इंदौर पहुंची गीतकार मैथली ठाकुर

महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचीं: मैथिली ठाकुर इंदौर के विभिन्न जगह पर घूम रही हैं. उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचीं थी. पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से महाकाल लोक का लोकार्पण किया था. उसका भी मैथिली ठाकुर ने निरीक्षण किया. इसके बारे में मैथिली ठाकुर का कहना था कि, जिस तरह से महाकाल लोक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण कर देश को समर्पित किया है. वह काबिले तारीफ है.

  • वाग्देवी सरस्वती की कृपापात्र गायिका, नन्ही सी उम्र में सुरों से श्रद्धा जगाने वाली मैथिली दीदी का इंदौर आगमन पर अभिनंदन किया।
    नन्ही @maithilithakur दीदी ने श्री भक्तमाल कथामृत महोत्सव में व्यासपीठ का पूजन कर
    चित्र-विचित्र बिहारीदासजी महाराज से आशीर्वाद लिया।#मांप्रणाम pic.twitter.com/fvCvLAWYg4

    — रमेश मेंदोला (@Ramesh_Mendola) November 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी की तारीफ: महाकाल लोक में भगवान शिव के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी दी गई है वह अलौकिक है. एक के बाद एक प्रधानमंत्री मोदी धार्मिक जगह का लोकार्पण कर रहे हैं. उसको लेकर मैथिली ठाकुर का कहना है कि, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं उन्हीं के कारण आज देश में हम लोगों को खुलकर बोलने की आजादी मिली है.

नौचंदी मेले में मैथिली ठाकुर की शानदार प्रस्तुति, झूमने पर मजबूर हुए दर्शक, देखें वीडियो

गाने से विकास को बताने की कोशिश: उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान उन्होंने अपने गीत को गाया था. उसको लेकर उनका कहना था कि, कोई कह रहा था कि, यूपी और बिहार में काबा. अलग-अलग तरह के गीत से सरकार को घेरने के प्रयास किए जा रहे थे. बिहार और उत्तर प्रदेश की बदनामी की जा रही थी. उसको देखते हुए उन्होंने अपने गाने के माध्यम से उत्तर प्रदेश और बिहार में किस तरह का विकास हुआ उसको बताने की कोशिश की है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए मैथिली ने शिव के ऊपर रचित एक गीत की भी प्रस्तुति दी है. (singer maithili thakur Visit Indore) (Singer Maithili Thakur) (Maithili Thakur Exclusive) (maithili thakur Visit 56 Shop Indore) (maithili thakur visit sarafa Market Indore).

इंदौर। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान अपने गीत के कारण सुर्खियों में आई मैथिली ठाकुर कार्यक्रम में शिरकत करने इंदौर पहुंचीं. इस दौरान जहां उन्होंने सराफा बाजार और 56 दुकान पर चाट चौपाटी का स्वाद चखा. उन्होंने इंदौर के फेमस पोहे का भी लुफ्त उठाया. ईटीवी भारत से Exclusive बातचीत करते हुए मैथिली ठाकुर ने इंदौर के स्वच्छता में नंबर वन होने को लेकर कहा कि, इंदौर के बारे में काफी कुछ सुना था, लेकिन इंदौर आकर देखा तो यहां साफ-सफाई के साथ नाइट कल्चर की लाइफ काफी अच्छी है. (singer maithili thakur Visit Indore) (Singer Maithili Thakur) (Maithili Thakur Exclusive) (maithili thakur Visit 56 Shop Indore) (maithili thakur visit sarafa Market Indore)

इंदौर पहुंची गीतकार मैथली ठाकुर

महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचीं: मैथिली ठाकुर इंदौर के विभिन्न जगह पर घूम रही हैं. उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचीं थी. पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से महाकाल लोक का लोकार्पण किया था. उसका भी मैथिली ठाकुर ने निरीक्षण किया. इसके बारे में मैथिली ठाकुर का कहना था कि, जिस तरह से महाकाल लोक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण कर देश को समर्पित किया है. वह काबिले तारीफ है.

  • वाग्देवी सरस्वती की कृपापात्र गायिका, नन्ही सी उम्र में सुरों से श्रद्धा जगाने वाली मैथिली दीदी का इंदौर आगमन पर अभिनंदन किया।
    नन्ही @maithilithakur दीदी ने श्री भक्तमाल कथामृत महोत्सव में व्यासपीठ का पूजन कर
    चित्र-विचित्र बिहारीदासजी महाराज से आशीर्वाद लिया।#मांप्रणाम pic.twitter.com/fvCvLAWYg4

    — रमेश मेंदोला (@Ramesh_Mendola) November 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी की तारीफ: महाकाल लोक में भगवान शिव के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी दी गई है वह अलौकिक है. एक के बाद एक प्रधानमंत्री मोदी धार्मिक जगह का लोकार्पण कर रहे हैं. उसको लेकर मैथिली ठाकुर का कहना है कि, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं उन्हीं के कारण आज देश में हम लोगों को खुलकर बोलने की आजादी मिली है.

नौचंदी मेले में मैथिली ठाकुर की शानदार प्रस्तुति, झूमने पर मजबूर हुए दर्शक, देखें वीडियो

गाने से विकास को बताने की कोशिश: उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान उन्होंने अपने गीत को गाया था. उसको लेकर उनका कहना था कि, कोई कह रहा था कि, यूपी और बिहार में काबा. अलग-अलग तरह के गीत से सरकार को घेरने के प्रयास किए जा रहे थे. बिहार और उत्तर प्रदेश की बदनामी की जा रही थी. उसको देखते हुए उन्होंने अपने गाने के माध्यम से उत्तर प्रदेश और बिहार में किस तरह का विकास हुआ उसको बताने की कोशिश की है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए मैथिली ने शिव के ऊपर रचित एक गीत की भी प्रस्तुति दी है. (singer maithili thakur Visit Indore) (Singer Maithili Thakur) (Maithili Thakur Exclusive) (maithili thakur Visit 56 Shop Indore) (maithili thakur visit sarafa Market Indore).

Last Updated : Nov 2, 2022, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.