इंदौर। जिले से रीवा और सतना के आसपास के लोगों को घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजी गई. इसमें प्रशासन द्वारा पूर्व में जिन श्रमिकों के पंजीयन किए गए थे, उन्हें आज ट्रेन के माध्यम से रवाना किया गया.
ट्रेन के रवाना होने के दौरान स्टेशन पर मौजूद जीआरपीएफ आरपीएफ रेलवे स्टाफ और अन्य कर्मचारियों ने ताली बजाकर सभी का स्वागत किया और ट्रेन रवाना की ट्रेन में कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को ठीक से बैठाने का प्रबंध किया गया था.
पूरी प्रक्रिया के दौरान कोरोना वायरस के लिए तय की गई गाइडलाइन का भी पालन किया गया. जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार ट्रेन में 1473 वयस्क और 7 बच्चे यात्रा कर रहे हैं.
इनका पंजीयन पहले किया गया था वहीं यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश देने के पूर्व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. वहीं विभिन्न बसों के माध्यम से स्टेशन तक इन्हें लाया गया.