ETV Bharat / state

त्रिपाल और बोरी बेचने वाले दुकानदारों को छूट, 8 घंटे खुलेगी दुकान - gwalior administration

ग्वालियर प्रशासन ने किसानों की समस्या को देखते हुए फसल के काम आने वाले कट्टे और त्रिपाल बेचने वाले दुकानदारों को 8 घंटे खोलने की छूट दी हैं.

shops of farming equipment will be open for 8 hours permission given by gwalior administration
त्रिपाल और बोरी बेचने वाले दुकानदारों को छूट
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 5:11 PM IST

ग्वालियर। किसानों की समस्या को देखते हुए आखिरकार जिला प्रशासन ने लोहिया बाजार के उन दुकानदारों को अपने संस्थान खोलने की 8 घंटे की छूट दे दी है, जो किसानों की फसल के काम आने वाले कट्टे और त्रिपाल को बेचते थे.

पिछले लंबे अरसे से किसान बे-मौसम बारिश और आंधी तूफान के चलते अपनी फसल को जमा नहीं कर पा रहे थे. इसके लिए उसे प्लास्टिक के कट्टे फसल को खलियान में ढकने के लिए त्रिपाल आदि की जरूरत महसूस हो रही थी और वह स्थानीय लोहिया बाजार में चक्कर लगा रहा था. लेकिन दुकानें बंद होने के कारण खेती किसानी से जुड़े लोगों को बेहद समस्या पेश आ रही थी.

बुधवार को मार्केट के खुलने से उन्होंने राहत की सांस ली और प्रशासन का आभार जताया है. दुकानदारों ने हालांकि संस्थान खोलने की छूट का स्वागत किया है. लेकिन उन्होंने कहा है कि सामान्य दिनों की तरह जो उनकी बिक्री होती थी वैसी अब शायद नहीं हो पाएगी. क्योंकि आधा सीजन निकल चुका है और कई लोगों ने फसल काट ली है और खलिहान में में रख दी है.

ग्वालियर। किसानों की समस्या को देखते हुए आखिरकार जिला प्रशासन ने लोहिया बाजार के उन दुकानदारों को अपने संस्थान खोलने की 8 घंटे की छूट दे दी है, जो किसानों की फसल के काम आने वाले कट्टे और त्रिपाल को बेचते थे.

पिछले लंबे अरसे से किसान बे-मौसम बारिश और आंधी तूफान के चलते अपनी फसल को जमा नहीं कर पा रहे थे. इसके लिए उसे प्लास्टिक के कट्टे फसल को खलियान में ढकने के लिए त्रिपाल आदि की जरूरत महसूस हो रही थी और वह स्थानीय लोहिया बाजार में चक्कर लगा रहा था. लेकिन दुकानें बंद होने के कारण खेती किसानी से जुड़े लोगों को बेहद समस्या पेश आ रही थी.

बुधवार को मार्केट के खुलने से उन्होंने राहत की सांस ली और प्रशासन का आभार जताया है. दुकानदारों ने हालांकि संस्थान खोलने की छूट का स्वागत किया है. लेकिन उन्होंने कहा है कि सामान्य दिनों की तरह जो उनकी बिक्री होती थी वैसी अब शायद नहीं हो पाएगी. क्योंकि आधा सीजन निकल चुका है और कई लोगों ने फसल काट ली है और खलिहान में में रख दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.