इंदौर। शिवसेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश साहू की हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसके चलते सोमवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने राजवाड़ा चौराहे पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने सात से ज्यादा शिवसैनिकों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. एक सिंतबर की रात शिवसेना के कद्दावर नेता रमेश साहू की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. अब तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
हत्यारों पर कार्रवाई नहीं होने से शिवसेना के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हैं. ऐसे में अपना आक्रोश जाहिर करने के लिए शिव सैनिक राजबाड़ा पर सरकार की अर्थी निकालने के लिए पहुंचे. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं से अर्थी छीन ली. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेतावनी दी कि जल्द ही रमेश साहू के हत्यारों को नही पकड़ा गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसके अलावा जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- शिवसेना नेता की हत्या मामले में पुलिस की जांच जारी, जल्द खुलासा करने की कही बात
जानें पूरा मामला-
- एक सिंतबर की रात करीब दो बजे तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में शिवसेना के कद्दावर नेता रहे रमेश साहू की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
- तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के उमरीखेड़ा स्थित ढाबे में हुई थी हत्या की वारदात.
- रमेश साहू शिवसेना की एमपी इकाई के 1991 से 2001 तक अध्यक्ष रहे, बीते कुछ सालों से राजनीतिक गतिविधियों से दूर तेजाजी नगर में ढाबा चला रहे थे.
- DIG ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की है.
- क्राइम ब्रांच को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
- अब तक 30 से ज्यादा लोगों से पुलिस कर चुकी है पूछताछ
- इस मामले में पुलिस तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है.
- अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.