इंदौर। इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत तैयार किए जा रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा किया. सीएम शिवराज ने हॉस्पिटल को जल्द पूरी तरह से तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस हॉस्पिटल को 400 से अधिक बेड के साथ तमाम संसाधनों से सुसज्जित कर तैयार किया जा रहा है. हालांकि 30 मई तक इस हॉस्पिटल को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इसमें अभी कई कार्य करने बाकि हैं. इस हॉस्पिटल के तैयार होने के बाद इंदौर में कोविड-19 से लड़ाई लड़ने में और मदद मिलेगी.
इंदौर में एमवाय हॉस्पिटल के पीछे 450 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का कार्य किया जा रहा है. कोरोना संकट में इस हॉस्पिटल का काम तेजी से शुरू किया गया था, ताकि कोरोना से लड़ने के लिए इंदौर में प्रशासन के पास एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तैयार हो जाए. 30 मई तक इस हॉस्पिटल के सिविल कार्य को पूरी तरह से तैयार कर इसके बाद संसाधन लगाए जाना शुरू किए गए हैं. हॉस्पिटल के लिए स्टाफ की नियुक्तियां भी शुरू कर दी गई हैं.
इंदौर दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी सहित इंदौर के सांसद और जिले के प्रभारी मंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे.