ETV Bharat / state

भय्यू महाराज सुसाइड केस: सेवादार ने करवाए बयान दर्ज

इंदौर की जिल कोर्ट में आज भय्यू महाराज सुसाइड केस में उनके सेवादार आमोद चव्हाण का बयान दर्ज किया गया है.

Bhaiyu Maharaj
भय्यू महाराज
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:55 PM IST

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज एक बार फिर भय्यू महाराज के सेवादार के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हुए, लेकिन इस दौरान सेवादार ने किसी तरह की कोई जानकारी अपने बयानों के माध्यम से कोर्ट के समक्ष नहीं रखी और अपना नाम मात्र के बयान दर्ज करवा कर वह कोर्ट से चला गया.

भय्यू महाराज सुसाइड केस में आज उनके सेवादार आमोद चव्हाण ने अपने बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज करवाएं. इस दौरान आमोद चव्हाण ने कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज करवाते हुए कहा कि 'उसे इस पूरे घटनाक्रम से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है' अमोल चौहान ने मात्र कुछ ही मिनटों में अपने बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज करवाएं और वहां से चला गया. वहीं इस पूरे ही मामले में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हो रहे हैं. इसके पहले भय्यू महाराज की पत्नी, बेटी व बहन के भी बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं.

बुधवार को भी होंगे बयान दर्ज

भय्यू महाराज सुसाइड केस में बुधवार को भी बयान होंगे. बुधवार को प्रवीण दिनकरराव और शेखर मदन लाल शर्मा के बयान दर्ज किए जाएगे. दोनों को समन के माध्यम से बयान के लिए बुलाया गया है.

पढ़ें-भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने IG को लिखा पत्र, मांगी सुरक्षा

अब तक 14 बयान दर्ज

गौरतलब है कि अभी तक इस पूरे मामले में 14 गवाहों ने अपने बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज करवा चुके हैं. वहीं पिछले दिनों उनकी पत्नी आयुषी भी बयान दर्ज करवाने के लिए इंदौर की जिला कोर्ट में उपस्थित हुई थी और 2 दिनों तक उन्होंने अपने बयान जिला कोर्ट में दर्ज भी करवाए. लेकिन इसी दौरान उनके दादा की ग्वालियर में मौत हो गई इसलिए उनके बयान अधूरे रह गए. अतः अब यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में उनकी पत्नी आयुषी के भी बयान करने जिला कोर्ट पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-कोर्ट में पेश हुईं भय्यू महाराज की बहन, वकील के सवाल पर छलके आंसू

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज एक बार फिर भय्यू महाराज के सेवादार के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हुए, लेकिन इस दौरान सेवादार ने किसी तरह की कोई जानकारी अपने बयानों के माध्यम से कोर्ट के समक्ष नहीं रखी और अपना नाम मात्र के बयान दर्ज करवा कर वह कोर्ट से चला गया.

भय्यू महाराज सुसाइड केस में आज उनके सेवादार आमोद चव्हाण ने अपने बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज करवाएं. इस दौरान आमोद चव्हाण ने कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज करवाते हुए कहा कि 'उसे इस पूरे घटनाक्रम से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है' अमोल चौहान ने मात्र कुछ ही मिनटों में अपने बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज करवाएं और वहां से चला गया. वहीं इस पूरे ही मामले में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हो रहे हैं. इसके पहले भय्यू महाराज की पत्नी, बेटी व बहन के भी बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं.

बुधवार को भी होंगे बयान दर्ज

भय्यू महाराज सुसाइड केस में बुधवार को भी बयान होंगे. बुधवार को प्रवीण दिनकरराव और शेखर मदन लाल शर्मा के बयान दर्ज किए जाएगे. दोनों को समन के माध्यम से बयान के लिए बुलाया गया है.

पढ़ें-भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने IG को लिखा पत्र, मांगी सुरक्षा

अब तक 14 बयान दर्ज

गौरतलब है कि अभी तक इस पूरे मामले में 14 गवाहों ने अपने बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज करवा चुके हैं. वहीं पिछले दिनों उनकी पत्नी आयुषी भी बयान दर्ज करवाने के लिए इंदौर की जिला कोर्ट में उपस्थित हुई थी और 2 दिनों तक उन्होंने अपने बयान जिला कोर्ट में दर्ज भी करवाए. लेकिन इसी दौरान उनके दादा की ग्वालियर में मौत हो गई इसलिए उनके बयान अधूरे रह गए. अतः अब यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में उनकी पत्नी आयुषी के भी बयान करने जिला कोर्ट पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-कोर्ट में पेश हुईं भय्यू महाराज की बहन, वकील के सवाल पर छलके आंसू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.