ETV Bharat / state

सरपंच की दबंगई: खेत जाने का रोका रास्ता, भड़के किसानों ने लगाई प्रशासन से गुहार - administration intervened on complaint

देपालपुर तहसील के जमगोदा गांव में सरपंच ने 15 किसानों का रास्ता खोद दिया. जिसके बाद किसानों ने तहसीलदार से इसकी शिकायत की, वहीं तहसीलदार दोनों पक्षों से बात कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहे है.

sarpanch's arrogance
सरपंच की दबंगई
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:45 PM IST

इंदौर। जिले की देपालपुर तहसील के जमगोदा गांव के सरपंच ने दंबगई दिखाते हुए 15 किसानों के खेत जाने का रास्ता खोद दिया. जिससे आक्रोशित किसानों ने सरपंच के खिलाफ तहसीलदार को शिकायत दर्ज कराई, वहीं मौके पर तहसीलदार के साथ थाना प्रभारी और पुलिस बल पहुंचा, तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर किसानों को उचित कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है.

सरपंच की दबंगई

खेत का रास्ता खुलवाए प्रशासन

दरअसल, जमगोदा गांव के सरपंच कैलाश तंवर ने लोगों के खेत पर जाने वाले रास्ते का गड्डा खोद कर बंद कर दिया. गांव के ही कुछ पीड़ित किसानों ने इस बात की शिकायत तहसीलदार बजरंग बहादुर से की. शिकायतकर्ता किसान दशरथ, राधेश्याम जगदीश, और घनश्याम ने बताया - 'सरपंच ने दबंगई और गुंडागर्दी से हमारे खेत में जाने का रास्ता रोक दिया. उन्होंने रास्ते पर बड़ी नाली खोद दी. नतीजतन गांव के 15 से ज्यादा किसानों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. कुछ ही दिनों में बारिश होने वाली है हमें सोयाबीन की फसल के लिए खेत तैयार करना है लेकिन रास्ता बंद होने से हम ट्रैक्टर और दूसरे कृषि के सामान नहीं ले जा पा रहे है.'

दबंग कोटेदार छीन रहा गरीबों का निवाला, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

सरपंच तंवर के तेवर- बदला ले लिया

वहीं, इस पूरे मामले में सरपंच कैलाश तंवर के तेवर से स्पष्ट है कि ये बदले की कार्रवाई का नतीजा है. सरपंच ने बताया कि 2 साल पहले दशरथ और अन्य लोगों ने मिलकर मेरे खेत की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया था. जिसको लेकर मैंने दूसरी ओर से रास्ता खोदा था. जब तक दूसरी ओर का रास्ता नहीं चालू करेंगे मैं भी इस रास्ते को नहीं खोलूंगा. वहीं ग्रामीणों की मानें तो जिस रास्ते की बात सरपंच कर रहे हैं वो रास्ता 2 वर्ष नहीं बल्कि 30 सालों से बंद है उस रास्ते से सालों से कोई नहीं आता जाता, ऐसे में अब मौके पर पहुंचे तहसीलदार पंचनामा बना उचित कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

इंदौर। जिले की देपालपुर तहसील के जमगोदा गांव के सरपंच ने दंबगई दिखाते हुए 15 किसानों के खेत जाने का रास्ता खोद दिया. जिससे आक्रोशित किसानों ने सरपंच के खिलाफ तहसीलदार को शिकायत दर्ज कराई, वहीं मौके पर तहसीलदार के साथ थाना प्रभारी और पुलिस बल पहुंचा, तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर किसानों को उचित कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है.

सरपंच की दबंगई

खेत का रास्ता खुलवाए प्रशासन

दरअसल, जमगोदा गांव के सरपंच कैलाश तंवर ने लोगों के खेत पर जाने वाले रास्ते का गड्डा खोद कर बंद कर दिया. गांव के ही कुछ पीड़ित किसानों ने इस बात की शिकायत तहसीलदार बजरंग बहादुर से की. शिकायतकर्ता किसान दशरथ, राधेश्याम जगदीश, और घनश्याम ने बताया - 'सरपंच ने दबंगई और गुंडागर्दी से हमारे खेत में जाने का रास्ता रोक दिया. उन्होंने रास्ते पर बड़ी नाली खोद दी. नतीजतन गांव के 15 से ज्यादा किसानों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. कुछ ही दिनों में बारिश होने वाली है हमें सोयाबीन की फसल के लिए खेत तैयार करना है लेकिन रास्ता बंद होने से हम ट्रैक्टर और दूसरे कृषि के सामान नहीं ले जा पा रहे है.'

दबंग कोटेदार छीन रहा गरीबों का निवाला, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

सरपंच तंवर के तेवर- बदला ले लिया

वहीं, इस पूरे मामले में सरपंच कैलाश तंवर के तेवर से स्पष्ट है कि ये बदले की कार्रवाई का नतीजा है. सरपंच ने बताया कि 2 साल पहले दशरथ और अन्य लोगों ने मिलकर मेरे खेत की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया था. जिसको लेकर मैंने दूसरी ओर से रास्ता खोदा था. जब तक दूसरी ओर का रास्ता नहीं चालू करेंगे मैं भी इस रास्ते को नहीं खोलूंगा. वहीं ग्रामीणों की मानें तो जिस रास्ते की बात सरपंच कर रहे हैं वो रास्ता 2 वर्ष नहीं बल्कि 30 सालों से बंद है उस रास्ते से सालों से कोई नहीं आता जाता, ऐसे में अब मौके पर पहुंचे तहसीलदार पंचनामा बना उचित कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.