इंदौर। एनवीडीए (NVDA) की तीन बड़ी योजनाओं के लिए अरबों रुपए के ठेके पर कैबिनेट बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विरोध के बाद कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा का समर्थन किया है. इंदौर में पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में मुख्यमंत्री और तुलसी सिलावट जैसे नेताओं ने ठेका कंपनियों से भारी घालमेल किया है, जिसके कारण प्रोजेक्ट के टेंडर बढ़ी हुई कीमतों में संबंधित कंपनियों को दिए जा रहे हैं.
कांग्रेस ने कहा, नरोत्तम मिश्रा ने सही लाइन पकड़ी
इंदौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सज्जन वर्मा ने कहा कि कैबिनेट बैठक में नरोत्तम मिश्रा ने पूरी योजना का अध्ययन करने के बाद ही विरोध किया था, क्योंकि कोई भी मंत्री कैबिनेट बैठक में बिना तथ्यों के कुछ नहीं बोलता. उन्होंने कहा एनवीडीए (NVDA) के नर्मदा प्रोजेक्ट में भारी भ्रष्टाचार होने की संभावना है. इस मामले में नरोत्तम मिश्रा ने सही लाइन पकड़ी है और मैं उनके साथ हूं.
सज्जन वर्मा ने कहा कि इस योजना के टेंडर के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तुलसी सिलावट जैसे लोगों ने पहले ही माल ले लिया, जिसे ठेका दिया जा रहा है. उससे कमिशन की बात हो गई है. वर्मा ने पूरी योजना पर सवाल उठाते हुए कहा 23 फीसदी लागत किस बात की बढ़ रही है यह बात कोई नरोत्तम मिश्रा को भी बताने को तैयार नहीं है.