इंदौर। राम मंदिर भूमि पूजन के बाद अब पूरा देश राम मय नजर आ रहा है. प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में आलम यह है कि, शहर में घर-घर में भगवान राम की ध्वजा लहराई जा रही है. यहां बीते दो दिन में ही लाखों की संख्या में झंडे बिक चुके हैं, वहीं हर कोई भगवान श्री राम और हनुमान जी का झंडा लहराने को लेकर खासे उत्सुक नजर आ रहा है.
इंदौर में झंडों की दुकानों पर उमड़ी भीड़ भगवान रामलला के प्रति अनन्य उत्साह और समर्पण का जीता जागता नजारा है. दरअसल, राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के पहले से ही दशकों से जो लोग राम मंदिर के भूमि पूजन का इंतजार कर रहे थे, वे तमाम लोग अब भूमि पूजन से उत्साहित होने के कारण भगवान राम के प्रति अपनी-अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए अपने व्यवसाय और घरों पर भगवान राम के भगवा झंडे लगाते नजर आ रहे हैं.
आलम ये है कि, पूरा शहर भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है, किसी ने घरों के बाहर भगवान राम की रंगोली बनाई है, तो कोई भगवा झंडे लगाता नजर आ रहा है, सिर्फ घरों एवं दुकानों पर ही नहीं सैकड़ों लोगों ने अपने वाहनों और अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठाओं में भगवान राम की पताका लगाई है.
इधर बीते चार महीने के लॉकडाउन के कारण झंडों और प्रचार सामग्री की जिन दुकानों पर सन्नाटा पसरा था, उनकी भी भरपाई दो दिन में ही हो चुकी है, जिसे दुकानदार भी भगवान राम की कृपा मान रहे हैं. इसके अलावा कई राम भक्त ऐसे हैं, जो हजारों रुपए खर्च कर अपने-अपने कॉलोनी और मोहल्लों में ध्वज लगाने में जुटे हुए हैं.