इंदौर। शहर में महिलाओं के लेकर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला इंदौर का है. यहां एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है. 2014 में आरोपी ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती की. कुछ दिनों बाद दोनों में प्यार हो गया. आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप कर उसका वीडियो बना लिया. जब युवती ने शादी का पूछा तो आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा. वह पीड़िता को धमकाता था की अगर उसने किसी को बताया तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा. इसी के कारण पहले वह शिकायत करने से डरती थी. बाद में उसने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को शिकायत की.
ये भी पढ़ें: आरोपी को ढूंढ़ने में लगे 17 साल, फेसबुक पर रेप पीड़िता ने की पहचान
पहले भी आ चुके है इस तरह के मामले
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह के मामले इंदौर में पहले भी सामने आ चुके हैं, जब सोशल मीडिया के माध्यम से यूवकों के द्वारा युवतियों से दोस्ती की जाती है और फिर उनके साथ प्यार का नाटक कर उनके साथ संबंध बनाकर फरार हो जाते हैं.