इंदौर। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली जाएगी. जिसके लिए इंदौर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों की एक बैठक की और दिशा निर्देश जारी किए.
इस रैली में विभिन्न पार्टियों और संगठन के लोग शामिल होंगे. ये पूरा कार्यक्रम दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा. उसको लेकर इंदौर डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने अपने आला अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें उचित दिशा-निर्देश जारी किए.
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी दशहरा मैदान की निगरानी की जाएगी. वहीं 500 से अधिक का अतिरिक्त बल भी दशहरा मैदान में कल लगाया जाएगा. अधिकारियों ने विभिन्न संगठनों के नेताओं को भी निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह मंच से किसी तरह की भावनाओं को आहत करने वाले भाषण और नारेबाजी ना करें.
बता दें कि शहर में धारा 144 लगी हुई है. वहीं इतनी बड़ी तादाद में लोगों के इकट्ठा होने के बाद धारा 144 का उल्लंघन भी हो सकता है अतः उसका भी प्रशासन ध्यान रखेगा.