इंदौर: डीआईजी ऑफिस में मंगलवार को भी पुलिस जनसुनवाई में 49 लोगों ने अलग-अलग तरह की शिकायतें की हैं. अधिकतर मामलों में प्रापर्टी, फ्रॉड और पारिवारिक विवाद सामने आएं हैं. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी फरियादियों को आश्वासन दिया है और कार्रवाई की बात कही है.
पहले हर मंगलवार को होती थी सुनवाई
इंदौर के डीआईजी ऑफिस में पहले हर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन होता है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 10 महीनों से जनसुनवाई का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन एक बार फिर जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है और फरियादी भी यहां पर अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं.
दंपति ने की बैंक फ्रॉड की शिकायत
जनसुनवाई में मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक फरियादी भी पहुंची और उसने बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत की. बता दें फरियादी ने पुलिस को शिकायत दी कि बैंक ऑफ बड़ौदा में उनके परिजनों का एक लॉकर था, लेकिन मैनेजर ने उस लॉकर को किसी दूसरे के माध्यम से खुलवा कर उसमें रखे दस्तावेज और अन्य जेवरात निकलवा दिए और इस पूरे मामले को लेकर तकरीबन साल भर से वह विभिन्न जगह पर शिकायत करने पहुंच रही हैं. लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई, फिलहाल इस पूरे मामले में इंदौर के पुलिस अधिकारियों ने शिकायतकर्ता का आवेदन ले लिया है और उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
प्लॉट पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित
वहीं पुलिस जनसुनवाई में खजराना थाना क्षेत्र की करोड़ों रुपए की संपत्ति को लेकर भी एक मामला पहुंचा. पीड़ित ने पुलिस जनसुनवाई में शिकायत की है कि उनकी जमीन पर अशोक डागा और अन्य लोगों ने पिछले काफी सालों से कब्जा कर लिया है और उनकी शिकायत तकरीबन विभिन्न विभागों में करने के बाद भी अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल पीड़ित की शिकायत का आवेदन पुलिस ने अपने पास रख लिया है और पूरे मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित ने पट्टे की जमीन से संबंधित शिकायत की है और जमीन से संबंधित मामलों में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जाती है. जल्द ही इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
लहसुन से संबंधित शिकायत भी पहुंची
इसी कड़ी में जनसुनवाई में राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का भी एक फरियादी शिकायत लेकर पहुंचा. फरियादी ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत की है कि उसका लहसुन पिछले दिनों से गायब है. वहीं जो व्यापारी इस लहसुन को लेकर गया था वह भी लगातार विभिन्न तरह से फोन के माध्यम से धमकी दे रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने पहले राजेन्द्र नगर पुलिस से शिकायत की राजेन्द्र नगर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया. लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि जिन लोगों के फोन बिहार व गुजरात के अलग-अलग राज्यों से आ रहे हैं वहां पर जाकर कार्रवाई की जाए. इस पर अधिकारियों ने उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर रवाना किया है.
नवनियुक्त डीआईजी भी पहुंचे जनसुनवाई में
हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई के हाल जानने के लिए नवनियुक्त डीआईजी मनीष कपूरिया भी पहुंचे और उन्होंने एक-एक फरियादी से उनकी शिकायत के बारे में जानकारी ली और आश्वासन दिया है कि आपकी जो भी शिकायत है उस पर कार्रवाई की जाएगी.