इंदौर: इंदौर के महिला थाने में अक्टूबर 2022 को एक महिला ने पुलिस आरक्षक अनिरुद्ध सिंह राठौर के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था. आरोपी आरक्षक 2022 से फरार चल रहा था. उस पर पुलिस ने 5000 का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस ने उसे सरवटे बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है.
फरार आरक्षक को सरवटे बस स्टेशन से किया गिरफ्तार: वहीं आरोपी ने पूरे ही प्रकरण को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में एक जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. इंदौर पुलिस ने आरोपी फरार आरक्षक के खिलाफ 5,000 का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी आरक्षक सरवटे बस स्टेशन से कहीं पर भागने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे सरवटे बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है.
Must Read:- ये भी पढ़ें... |
पीड़िता ने क्या बताया: वहीं पीड़िता ने पुलिस को बताया कि "आरोपी आरक्षक दुष्कर्म की घटनाओं को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर अंजाम दिया. जब वह पति के साथ रहती थी. तब भी वह पति पत्नी के बीच बातों को सुन लेता था. महिला को आरक्षक प्रताड़ित कर रखा था. आरोपी आरक्षक वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत करता था." वहीं थाना प्रभारी ज्योति शर्मा का कहना है कि " फरार चल रहे इनामी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. "