ETV Bharat / state

इंदौर गोलीकांड: पुलिस ने गैंगस्टर सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को कोर्ट में किया पेश, 28 जुलाई तक मिली रिमांड - इंदौर अपडेट न्यूज

इंदौर में 19 जुलाई को हुए गोलीकांड में पकड़ाए आरोपी गैंगस्टर सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को विजय नगर पुलिस ने इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ड ने 28 जुलाई तक दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड भेजा है.

Police presented gangster in court
पुलिस ने गैंगस्टर को कोर्ट में पेश किया
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 9:49 PM IST

इंदौर। शराब कारोबारी पर गोली चलाने वाले कुख्यात गुंडे सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को गुरुवार को विजय नगर पुलिस ने इंदौर जिला कोर्ट के समक्ष पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से दोनों आरोपियों की 7 दिनों का रिमांड मांगी. इसके बाद कोर्ट पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों को 7 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. पुलिस अब इस मामले में 28 जुलाई को दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.

पुलिस ने गैंगस्टर को कोर्ट में पेश किया

19 जुलाई को हुआ था गोलीकांड

दरअसल 19 जुलाई को शराब दुकान के विवाद को लेकर हेमू ठाकुर, चिंटू ठाकुर और सतीश भाऊ सहित अन्य लोगों ने मिलकर सेंडिकेट के ऑफिस में शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर पर बंदूक से फायर किया था. जिसके बाद अर्जुन ठाकुर को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में दो आरोपी चिंटू ठाकुर और सतीश भाऊ को 21 जुलाई को ही बायपास से गिरफ्तार किया था.

इंदौर गोलीकांड: मामले में दो आरोपी सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर गिरफ्तार, पुलिस सख्ती से कर रही पूछताछ

पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों को विजय नगर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष गुरुवार को पेश किया. जहां पुलिस ने कोर्ट के सामने कहा कि दोनों आरोपी काफी कुख्यात है. अर्जुन ठाकुर की हत्या के मामले में आरोपियों के पास से पिस्टल सहित अन्य चीजें भी बरामद हुई है. इस आधार पर कोर्ट ने पुलिस को 28 जुलाई तक के लिए दोनों आरोपियों का रिमांड सौंपा है. फिलहाल अब पुलिस दोनों आरोपियों को 28 जुलाई को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.

कोर्ट में मौजूद था भारी पुलिस बल

दोनों आरोपी चिंटु ठाकुर और सतीश भाऊ को कड़ी सुरक्षा के बीच इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान विजय नगर पुलिस सबसे पहले 19/3 की कोर्ट में आरोपियों को लेकर पहुंची. लेकिन यहां पर मामले की सुनवाई नहीं हो पाई. जिसके बाद उन्हें अन्य कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान जब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया तो सुरक्षा की दृष्टि से वहां काफी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. क्योंकि दोनों आरोपी कुख्यात हैं.

मुनाफे को लेकर शराब कारोबारियों के दो गुटों में गैंगवार, एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार

यह था विवाद का कारण

हेमू ठाकुर और अर्जुन ठाकुर के बीच विवाद की शुरुआत गांधीनगर स्थित शराब दुकान से हुई थी. पूर्व में यह दुकान अर्जुन ठाकुर के पास थी, अर्जुन ठाकुर और एक अन्य पार्टनर दुकान के संचालक हुआ करते थे. लेकिन पिछले दिनों अर्जुन ठाकुर के पार्टनर ने इस दुकान का संचालक हेमू ठाकुर को सुपुर्द कर दिया. हेमू ठाकुर अपने साथियों के साथ गांधीनगर स्थित शराब की दुकान पर पहुंचा और जहां पर अर्जुन ठाकुर के पिता वीरेंद्र ठाकुर का फोटो टंगा हुआ था. जिसे हेमू ठाकुर ने नीचे उतार कर रख दिया था.

जब इस बात की जानकारी अर्जुन ठाकुर को लगी, तो दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद ही इस मामले में राजीनामे के लिए बैठक विजय नगर स्थित सेंडिकेट के ऑफिस में रखी गई थी. वहीं इसी दौरान हेमू ठाकुर अपने अन्य साथियों के वहां पर पहुंचा और अर्जुन ठाकुर पर बंदूक से हमला कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

इंदौर। शराब कारोबारी पर गोली चलाने वाले कुख्यात गुंडे सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को गुरुवार को विजय नगर पुलिस ने इंदौर जिला कोर्ट के समक्ष पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से दोनों आरोपियों की 7 दिनों का रिमांड मांगी. इसके बाद कोर्ट पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों को 7 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. पुलिस अब इस मामले में 28 जुलाई को दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.

पुलिस ने गैंगस्टर को कोर्ट में पेश किया

19 जुलाई को हुआ था गोलीकांड

दरअसल 19 जुलाई को शराब दुकान के विवाद को लेकर हेमू ठाकुर, चिंटू ठाकुर और सतीश भाऊ सहित अन्य लोगों ने मिलकर सेंडिकेट के ऑफिस में शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर पर बंदूक से फायर किया था. जिसके बाद अर्जुन ठाकुर को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में दो आरोपी चिंटू ठाकुर और सतीश भाऊ को 21 जुलाई को ही बायपास से गिरफ्तार किया था.

इंदौर गोलीकांड: मामले में दो आरोपी सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर गिरफ्तार, पुलिस सख्ती से कर रही पूछताछ

पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों को विजय नगर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष गुरुवार को पेश किया. जहां पुलिस ने कोर्ट के सामने कहा कि दोनों आरोपी काफी कुख्यात है. अर्जुन ठाकुर की हत्या के मामले में आरोपियों के पास से पिस्टल सहित अन्य चीजें भी बरामद हुई है. इस आधार पर कोर्ट ने पुलिस को 28 जुलाई तक के लिए दोनों आरोपियों का रिमांड सौंपा है. फिलहाल अब पुलिस दोनों आरोपियों को 28 जुलाई को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.

कोर्ट में मौजूद था भारी पुलिस बल

दोनों आरोपी चिंटु ठाकुर और सतीश भाऊ को कड़ी सुरक्षा के बीच इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान विजय नगर पुलिस सबसे पहले 19/3 की कोर्ट में आरोपियों को लेकर पहुंची. लेकिन यहां पर मामले की सुनवाई नहीं हो पाई. जिसके बाद उन्हें अन्य कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान जब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया तो सुरक्षा की दृष्टि से वहां काफी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. क्योंकि दोनों आरोपी कुख्यात हैं.

मुनाफे को लेकर शराब कारोबारियों के दो गुटों में गैंगवार, एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार

यह था विवाद का कारण

हेमू ठाकुर और अर्जुन ठाकुर के बीच विवाद की शुरुआत गांधीनगर स्थित शराब दुकान से हुई थी. पूर्व में यह दुकान अर्जुन ठाकुर के पास थी, अर्जुन ठाकुर और एक अन्य पार्टनर दुकान के संचालक हुआ करते थे. लेकिन पिछले दिनों अर्जुन ठाकुर के पार्टनर ने इस दुकान का संचालक हेमू ठाकुर को सुपुर्द कर दिया. हेमू ठाकुर अपने साथियों के साथ गांधीनगर स्थित शराब की दुकान पर पहुंचा और जहां पर अर्जुन ठाकुर के पिता वीरेंद्र ठाकुर का फोटो टंगा हुआ था. जिसे हेमू ठाकुर ने नीचे उतार कर रख दिया था.

जब इस बात की जानकारी अर्जुन ठाकुर को लगी, तो दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद ही इस मामले में राजीनामे के लिए बैठक विजय नगर स्थित सेंडिकेट के ऑफिस में रखी गई थी. वहीं इसी दौरान हेमू ठाकुर अपने अन्य साथियों के वहां पर पहुंचा और अर्जुन ठाकुर पर बंदूक से हमला कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.