इंदौर। दिसंबर महीना बीतते ही लगातार पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. जैसे-जैसे जनवरी का महीना आगे बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे ठंड अपने तेवर दिखा रही है. पिछले 5 दिनों से लगातार शहर और आस-पास कोहरे की चादर देखी जा रही है, साथ ही ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते आम जनजीवन पर तो प्रभाव पड़ ही रहा है. वहीं जानवरों पर भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है.
कड़कड़ाती ठंड का असर इंसानों पर तो पड़ ही रहा है. वहीं जानवरों पर भी ठंड का प्रभाव पड़ रहा है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में ठंड के प्रकोप से जानवरों को बचाने के लिए प्रबंधन द्वारा कई उपाय किए जा रहे हैं. जिनमें जानवरों के बाड़े में हीटर और ब्लोअर भी लगाए गए हैं. इन ब्लोअर के माध्यम से जानवरों के बालों को गर्म रखा जा रहा है. वहीं जिन जानवरों के बाड़े में ब्लोर नहीं लगाए जा सकते हैं, वहां लकड़ियों के पटियों पर कंबल बिछाकर लगाए गए हैं, जिससे उन्हें जमीन पर ठंड महसूस ना हो.
चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा छोटे जानवरों के साथ-साथ पक्षियों, सांप और शेर के बाड़े में भी ठंड से बचाव के उपाय किए गए हैं. मुख्य तौर पर कंबल और पर्दे लगाकर ढंका जा रहा है, जिससे तेज हवाओं और सर्द हवाओं से पक्षियों और जानवरों को बचाया जा सके. वहीं जानवरों को ठंड से बचाने के लिए अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं.