ETV Bharat / state

प्रेमचंद गुड्डू ने की बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत, मंत्री तुलसी सिलावट पर बोला बड़ा हमला - indore DIG

कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू आज अपने समर्थकों के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंचे और डीआईजी को एक आवेदन देते हुए बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर..

Premchand Guddu
कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:40 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. लिहाजा राज्य में चुनावी हलचल तेज होने लग गई है. इसी कड़ी में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू अपने समर्थकों के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंचे. जहां कांग्रेस नेता ने मंत्री तुलसी सिलावट एवं बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने के आरोप लगाते हुए डीआईजी को एक आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की.

प्रेमचंद गुड्डू ने की बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत

ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने मंत्री तुलसी सिलावट एवं बीजेपी के अन्य नेताओं के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को परेशान करने के साथ ही झूठे मुकदमे दर्ज करने के आरोप भी लगाए. प्रेमचंद गुड्डू का यह भी कहना है कि मंत्री तुलसी सिलावट अधिकारियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चिन्हित करते हुए उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं.

प्रेमचंद गुड्डू ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री तुलसी सिलावट के बिकने के कारण ही इंदौर में कोरोना महामारी फैली है. यदि वह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए बेंगलोर के रिसोर्ट में स्वीमिंग पूल और डिस्को थेक में नहीं जाते तो इंदौर में कोरोना महामारी नहीं फैलती.

ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रेमचंद गुड्डू ने यह भी कहा कि जब मार्च और अप्रैल में सांवेर की जनता को पानी की जरूरत थी, तब मंत्री के द्वारा किसी तरह की कोई पूर्ति नहीं की गई, लेकिन अब उपचुनाव होना है तो मंत्री के द्वारा गांव में टैंकर पहुंचाया जा रहे है, लेकिन सांवेर की जनता काफी समझदार है और वह उपचुनाव में मंत्री तुलसी सिलावट को सबक जरूर सिखाएगी.

इंदौर। मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. लिहाजा राज्य में चुनावी हलचल तेज होने लग गई है. इसी कड़ी में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू अपने समर्थकों के साथ डीआईजी ऑफिस पहुंचे. जहां कांग्रेस नेता ने मंत्री तुलसी सिलावट एवं बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने के आरोप लगाते हुए डीआईजी को एक आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की.

प्रेमचंद गुड्डू ने की बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत

ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने मंत्री तुलसी सिलावट एवं बीजेपी के अन्य नेताओं के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को परेशान करने के साथ ही झूठे मुकदमे दर्ज करने के आरोप भी लगाए. प्रेमचंद गुड्डू का यह भी कहना है कि मंत्री तुलसी सिलावट अधिकारियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चिन्हित करते हुए उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं.

प्रेमचंद गुड्डू ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री तुलसी सिलावट के बिकने के कारण ही इंदौर में कोरोना महामारी फैली है. यदि वह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए बेंगलोर के रिसोर्ट में स्वीमिंग पूल और डिस्को थेक में नहीं जाते तो इंदौर में कोरोना महामारी नहीं फैलती.

ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रेमचंद गुड्डू ने यह भी कहा कि जब मार्च और अप्रैल में सांवेर की जनता को पानी की जरूरत थी, तब मंत्री के द्वारा किसी तरह की कोई पूर्ति नहीं की गई, लेकिन अब उपचुनाव होना है तो मंत्री के द्वारा गांव में टैंकर पहुंचाया जा रहे है, लेकिन सांवेर की जनता काफी समझदार है और वह उपचुनाव में मंत्री तुलसी सिलावट को सबक जरूर सिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.