ETV Bharat / state

वृषभ राशि वालों को मिलेगा तोहफा, कर्क वालों का दिन मीठी यादों से गुलजार रहेगा, जानिए आज का लव राशिफल - shahdol

Prem Rashifal 28 March 2023: कैसी रहेगी आज आपकी लव लाइफ. क्या करें कि रूठा पार्टनर मान जाए. गिफ्ट में क्या दें कि रिश्ता बेहतर हो. क्या कहीं घूमने जाएं या आज केवल फोन पर बात से काम चलाएं. साथी को इग्नोर करना कहीं भारी न पड़ जाए. प्यार का इजहार करें या अभी कुछ दिन रुक जाएं. जानिए ग्रहों की गणना के आधार पर लव लाइफ का आज का सारा हाल. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय से जानिए आज का लव राशिफल.

prem rashifal 28 march
प्रेम राशिफल
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:46 AM IST

Prem Rashifal 28 March 2023: लव लाइफ के हिसाब से कैसा रहेगा आज आपका दिन. पार्टनर खुश रहेगा या पूरा दिन तनातनी चलेगी. क्या रोमांस का मिलेगा चांस. किसी खास से होगी मुलाकात. डेट पर जाना कैसा रहेगा. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय बता रहे हैं कि किस तरह के उपाय अपनाकर आप आज लव लाइफ को और बेहतर बना सकते हैं.

मेष राशि- आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा. आप भी वैसा ही करें.
वृषभ राशि- आपका पार्टनर आपको ख़ुश रखने के लिए कोई गिफ्ट दे सकता है. दिन कहता है कि आपका जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान दे रहा है. आप भी अगर ये जताएं कि आपको उनकी ज्यादा परवाह है तो दिन काफी अच्छा बीत सकता है.

मिथुन राशि- आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता है. आपके आसपास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ दोबारा आकर्षण महसूस करेगा.
कर्क राशि- बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी. यह दिन आपके जीवन में बसंतकाल की तरह है- रोमानी व प्यार से भरा. आज आपकी दुनिया सिर्फ़ आप और आपके जीवनसाथी के इर्द-गिर्द रहनी चाहिए.
सिंह राशि- आपको बेहतर बर्ताव करने की ज़रूरत है क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है. रिश्तेदारों का ज्यादा दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है.
कन्या राशि- आपका साथ ही आपके प्रिय के लिए इस दुनिया को रहने के क़ाबिल बनाता है. मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ ऐसा दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आए.

Must Read: ये भी जरूर पढे़ं


तुला राशि- एक प्यारी सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें. अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं तो यह दिन उनको पूरा कर सकता है.
वृश्चिक राशि- आज वे कपड़े न पहनें, जो आपके प्रिय को पसंद न हों, मुमकिन है कि वह आहत महसूस करे. अचानक सामने आए काम की वजह से आपकी योजनाएं बिगड़ सकती हैं लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है, अच्छे के लिए ही होता है.
धनु राशि- आज अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद प्यार ज़ाहिर करते रहें. कोई काम बिगड़ने की वजह से उसे शर्मिन्दगी महसूस न कराएं. वहीं करें, जो आपकी लव लाइफ को और बेहतर बनाए.

मकर राशि- जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है. कुछ बातें हैं, जो आप दोनों के बीच साफ हो जानी चाहिए. इससे न केवल रिश्ता बचेगा बल्कि और खूबसूरत होगा.

कुम्भ राशि- शाम को रोमांटिक माहौल में लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है.
मीन राशि- रोमांस के लिए आज अच्छा दिन है. व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आज आप अपने लिए समय निकाल पाने में सक्षम होंगे. खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं.

Prem Rashifal 28 March 2023: लव लाइफ के हिसाब से कैसा रहेगा आज आपका दिन. पार्टनर खुश रहेगा या पूरा दिन तनातनी चलेगी. क्या रोमांस का मिलेगा चांस. किसी खास से होगी मुलाकात. डेट पर जाना कैसा रहेगा. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय बता रहे हैं कि किस तरह के उपाय अपनाकर आप आज लव लाइफ को और बेहतर बना सकते हैं.

मेष राशि- आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा. आप भी वैसा ही करें.
वृषभ राशि- आपका पार्टनर आपको ख़ुश रखने के लिए कोई गिफ्ट दे सकता है. दिन कहता है कि आपका जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान दे रहा है. आप भी अगर ये जताएं कि आपको उनकी ज्यादा परवाह है तो दिन काफी अच्छा बीत सकता है.

मिथुन राशि- आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता है. आपके आसपास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ दोबारा आकर्षण महसूस करेगा.
कर्क राशि- बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी. यह दिन आपके जीवन में बसंतकाल की तरह है- रोमानी व प्यार से भरा. आज आपकी दुनिया सिर्फ़ आप और आपके जीवनसाथी के इर्द-गिर्द रहनी चाहिए.
सिंह राशि- आपको बेहतर बर्ताव करने की ज़रूरत है क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है. रिश्तेदारों का ज्यादा दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है.
कन्या राशि- आपका साथ ही आपके प्रिय के लिए इस दुनिया को रहने के क़ाबिल बनाता है. मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ ऐसा दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आए.

Must Read: ये भी जरूर पढे़ं


तुला राशि- एक प्यारी सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें. अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं तो यह दिन उनको पूरा कर सकता है.
वृश्चिक राशि- आज वे कपड़े न पहनें, जो आपके प्रिय को पसंद न हों, मुमकिन है कि वह आहत महसूस करे. अचानक सामने आए काम की वजह से आपकी योजनाएं बिगड़ सकती हैं लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है, अच्छे के लिए ही होता है.
धनु राशि- आज अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद प्यार ज़ाहिर करते रहें. कोई काम बिगड़ने की वजह से उसे शर्मिन्दगी महसूस न कराएं. वहीं करें, जो आपकी लव लाइफ को और बेहतर बनाए.

मकर राशि- जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है. कुछ बातें हैं, जो आप दोनों के बीच साफ हो जानी चाहिए. इससे न केवल रिश्ता बचेगा बल्कि और खूबसूरत होगा.

कुम्भ राशि- शाम को रोमांटिक माहौल में लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है.
मीन राशि- रोमांस के लिए आज अच्छा दिन है. व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आज आप अपने लिए समय निकाल पाने में सक्षम होंगे. खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.