ETV Bharat / state

फर्जी कंपनी खोलकर करोड़ों ठगने वाली पूजा थापा ने जमा की बेशुमार संपत्ति, लाइफ स्टाइल पर उड़ाती थी लाखों, पढ़ें ..चौंकाने वाले खुलासे

फर्जी एडवाइजरी कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने की आरोपी पूजा थापा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. आरोपी महिला को 30 अप्रैल तक का रिमांड पुलिस को मिला है. पूछताछ में पुलिस को पूजा थापा ने चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं. पूजा थापा ने लोगों को ठगकर करोड़ों की प्रॉपर्टी व ज्वैलरी इकट्ठी की है. बेहद सामान्य परिवार की पूजा थापा लाइफ स्टाइल पर लाखों रुपए उड़ाती थी. (Pooja Thapa cheated crores of people) (Accumulated immense wealth by Fake company)

Pooja Thapa cheated crores of people
फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों ठगे
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 1:08 PM IST

इंदौर। इंदौर की राउ पुलिस ने पिछले दिनों फर्जी एडवाइजरी कंपनी के खिलाफ छापामार कार्रवाई करते हुए एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. पुलिस फर्जी एडवाइजरी कंपनी की संचालिका पूजा थापा से लगातार पूछताछ कर रही है. बीते दिनों पुलिस ने इस फर्जी कंपनी के 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी पूजा थापा ने एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस जांच में जुटी है.

पूजा की बहन भी ठगी में शामिल : इस गिरोह ने 5 करोड़ से अधिक की ठगी की है. इस मामले में पूजा थापा के साथ उसकी बहन पायल भी शामिल है. पायल पुलिस के हाथ से अभी दूर है. उसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. दोनों बहनों ने ठगी के रुपयों से करोड़ों की प्रॉपर्टी और ज्वैलरी खरीदी है. एडीसीपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि पूजा और उसकी बहन पायल दोनों गोवा में होटल में थीं. पूजा का कहना है कि वहां से वह इंदौर के लिए निकल गई थी. उसके बाद उसका पायल से संपर्क नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि दोनों बहनों ने 30 लाख से अधिक की ज्वैलरी और लाखों की प्रॉपर्टी खरीदी है. पूजा ने कुछ डाटा डिलीट कर दिए हैं. इसके अलावा उससे प्रॉपर्टी के कागजात मांगे गए हैं. पूजा थापा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका और उसकी बहन का एक बैंक में लॉकर है और उसमें तकरीबन आठ लाख के ज्वैलरी रखी हुई है.

Pooja Thapa cheated crores of people
पूजा थापा ने जमा की बेशुमार संपत्ति

पूजा थापा कर रही है कई खुलासे : पूजा थापा ने पुलिस को बताया कि उसने के द्वारा 13,000 स्केवायर फीट का फार्म हाउस पातालपानी महू में, ओमेक्सी सिटी देवास बायपास पर 1000 वर्ग फीट का प्लॉट, नगदी 07 लाख 15 हजार रुपये, एक एक्सयूवी 5000 खरीदी है. पूजा थापा ने बताया कि एक बैंक में लॉकर में ज्वैलरी रखी है. पुलिस ने चैक किया तो वहां सोने के हार, सोने के मंगलसूत्र, सोने के कंगन, कान के टाप्स एवं अन्य सोने की ज्वैलरी मिली.

Pooja Thapa cheated crores of people
फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों ठगे

कई जगहों पर मौज-मस्ती में लाखों उड़ाए : जिस समय राउ पुलिस ने करवाई की, उस समय पूजा थापा गोवा मे मौज-मस्ती कर रही थी. वह बेंगलुरू, पुणे , भोपाल के आसपास पुलिस से बचने के लिए घूमती रही. पूजा थापा ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में वकीलो से सम्पर्क किया था. फर्जी एडवाईजरी कंपनी के आरोपी पवन तिवारी, विशाल जयसवाल एवं प्रकाश भट्ट द्वारा पाताल पानी महू मे फार्म हाउस में मौज मस्ती के लिए आते थे. पूजा को गोवा के पब और बार के साथ ही मुंबई के पब और बार में जाना काफी अच्छा लगता है. मुंबई में उसके एक बॉयफ्रेंड के बारे में भी पुलिस को जानकारी लगी है. पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इसके साथ ही 24 खाते को फ्रीज कराये गये हैं.

फ्रेंडशिप निभाने के चक्कर में पहुंचा जेल, कहा- मेरी दोस्त की तबीयत खराब थी...

कई राज्यों के लोगों को ठगा : जांच में सामने आया है कि अब तक लगभग 50 पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अधिकतर शिकायतें बेंगलुरू, गोवा, महाराष्ट्र ,पश्चिम बंगाल , तेलागाना, आंध्र प्रदेश को लोगों की हैं. फर्जी एडवाइजरी कंपनी को डेटा उपलब्ध कराने वाला अमित बर्फा को भी पुलिस थाना राऊ द्वारा गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अमित बर्फा गुगल एड के माध्यम से डेटा उपलब्ध करवाता था. उसके द्वारा बताया गया कि गुगल एड पर जाकर फर्जी एडवायजरी कंपनी का एड फेसबुक, यु टुयुब शेयर मार्केट की साईड आदि पर चलाता था. (Pooja Thapa cheated crores of people) ( Accumulated immense wealth by Fake company)

इंदौर। इंदौर की राउ पुलिस ने पिछले दिनों फर्जी एडवाइजरी कंपनी के खिलाफ छापामार कार्रवाई करते हुए एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. पुलिस फर्जी एडवाइजरी कंपनी की संचालिका पूजा थापा से लगातार पूछताछ कर रही है. बीते दिनों पुलिस ने इस फर्जी कंपनी के 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी पूजा थापा ने एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस जांच में जुटी है.

पूजा की बहन भी ठगी में शामिल : इस गिरोह ने 5 करोड़ से अधिक की ठगी की है. इस मामले में पूजा थापा के साथ उसकी बहन पायल भी शामिल है. पायल पुलिस के हाथ से अभी दूर है. उसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. दोनों बहनों ने ठगी के रुपयों से करोड़ों की प्रॉपर्टी और ज्वैलरी खरीदी है. एडीसीपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि पूजा और उसकी बहन पायल दोनों गोवा में होटल में थीं. पूजा का कहना है कि वहां से वह इंदौर के लिए निकल गई थी. उसके बाद उसका पायल से संपर्क नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि दोनों बहनों ने 30 लाख से अधिक की ज्वैलरी और लाखों की प्रॉपर्टी खरीदी है. पूजा ने कुछ डाटा डिलीट कर दिए हैं. इसके अलावा उससे प्रॉपर्टी के कागजात मांगे गए हैं. पूजा थापा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका और उसकी बहन का एक बैंक में लॉकर है और उसमें तकरीबन आठ लाख के ज्वैलरी रखी हुई है.

Pooja Thapa cheated crores of people
पूजा थापा ने जमा की बेशुमार संपत्ति

पूजा थापा कर रही है कई खुलासे : पूजा थापा ने पुलिस को बताया कि उसने के द्वारा 13,000 स्केवायर फीट का फार्म हाउस पातालपानी महू में, ओमेक्सी सिटी देवास बायपास पर 1000 वर्ग फीट का प्लॉट, नगदी 07 लाख 15 हजार रुपये, एक एक्सयूवी 5000 खरीदी है. पूजा थापा ने बताया कि एक बैंक में लॉकर में ज्वैलरी रखी है. पुलिस ने चैक किया तो वहां सोने के हार, सोने के मंगलसूत्र, सोने के कंगन, कान के टाप्स एवं अन्य सोने की ज्वैलरी मिली.

Pooja Thapa cheated crores of people
फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों ठगे

कई जगहों पर मौज-मस्ती में लाखों उड़ाए : जिस समय राउ पुलिस ने करवाई की, उस समय पूजा थापा गोवा मे मौज-मस्ती कर रही थी. वह बेंगलुरू, पुणे , भोपाल के आसपास पुलिस से बचने के लिए घूमती रही. पूजा थापा ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में वकीलो से सम्पर्क किया था. फर्जी एडवाईजरी कंपनी के आरोपी पवन तिवारी, विशाल जयसवाल एवं प्रकाश भट्ट द्वारा पाताल पानी महू मे फार्म हाउस में मौज मस्ती के लिए आते थे. पूजा को गोवा के पब और बार के साथ ही मुंबई के पब और बार में जाना काफी अच्छा लगता है. मुंबई में उसके एक बॉयफ्रेंड के बारे में भी पुलिस को जानकारी लगी है. पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इसके साथ ही 24 खाते को फ्रीज कराये गये हैं.

फ्रेंडशिप निभाने के चक्कर में पहुंचा जेल, कहा- मेरी दोस्त की तबीयत खराब थी...

कई राज्यों के लोगों को ठगा : जांच में सामने आया है कि अब तक लगभग 50 पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अधिकतर शिकायतें बेंगलुरू, गोवा, महाराष्ट्र ,पश्चिम बंगाल , तेलागाना, आंध्र प्रदेश को लोगों की हैं. फर्जी एडवाइजरी कंपनी को डेटा उपलब्ध कराने वाला अमित बर्फा को भी पुलिस थाना राऊ द्वारा गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अमित बर्फा गुगल एड के माध्यम से डेटा उपलब्ध करवाता था. उसके द्वारा बताया गया कि गुगल एड पर जाकर फर्जी एडवायजरी कंपनी का एड फेसबुक, यु टुयुब शेयर मार्केट की साईड आदि पर चलाता था. (Pooja Thapa cheated crores of people) ( Accumulated immense wealth by Fake company)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.