इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. जिसे देखते हुए अब इंदौर के ट्रैफिक पुलिस के जवान पीपीई किट में तैनात रहेंगे. इंदौर डीआईजी का कहना है कि जवानों को कोरोना से बचाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. इसके लिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट हैं.
दरअसल इंदौर में कोरोना काल में जिम्मेदारी निभा रहे 130 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसके साथ ही कुछ पुलिसकर्मी अपनी जान भी गवां चुके हैं. इसी के मद्देनजर विभाग ने यह निर्णय लिया है कि शहर के अलग-अलग चौराहों पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी पीपीई किट पनकर ड्यूटी करेंगे. पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर पीपीई किट को अनिवार्य किया गया है.
इंदौर डीआईजी हरि नारायण चारी मिश्र ने बताया कि मौसम और पीपीई किट से आने वाली परेशानियों के मद्देनजर हर 2 घंटे में जवानों की ड्यूटी में भी बदलाव किया जाएगा. वहीं जनता के सीधे संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को भी पीपीई कीट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.