ETV Bharat / state

पुलिस की रडार पर वाहन चोर गिरोह, विशेष टीम कर रही छापेमारी - पुलिसकर्मियों ने मारे छापे

वाहन चोरी और लूट की बढ़ती वारदातों को देखते हुए. पुलिस विभाग की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की. इस टीम में 60 से अधिक पुलिस के जवान मौजूद रहे.

policemen raid in indore
बदमाशों के कई ठिकानों पर छापेमारी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:13 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार वाहन चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसको लेकर 60 से अधिक पुलिसकर्मियों ने चोरों के डेरों पर छापेमारी कर कार्रवाई की. देवास के नजदीक पुलिसकर्मी और अफसरों की टीम ने दानीघाटी, चिड़ावद समेत अन्य डेरों की तलाशी ली, लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी.

  • 60 जवानों की टीम कर रही चोरों की तलाश

ASP जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि वाहन चोरी में विभिन्न स्थानों से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की गई. बदमाशों की पहचान कर उनके रूट मैप को स्कैन किया गया. इसके बाद देवास की धानी के कंजर गिरोह के बदमाशों के घरों पर दबिश दी गई. खजराना CSP अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी, तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा, बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी और दो अन्य TI सहित करीब 60 जवानों के साथ कंजरों के डेरों पर सर्चिंग की गई. शाम से लेकर देर रात तक टीम ने कंजर गिरोह के एक-एक बदमाशों के घर चेक किए.

policemen raid in indore
पुलिसकर्मियों ने मारे छापे

छतरपुरः रजिस्ट्री लेखक की दुकान में चोरी

  • अन्य राज्यों में बेचते थे चोरी के वाहन

सितंबर 2020 में देवास पुलिस ने कंजरों के गिरोह पर छापेमारी करते हुए लगभग 15 करोड़ के मोबाइल जब्त किए थे. यह अंतरराज्यीय गिरोह देवास के टोंक खुर्द का था. गिरोह के सदस्य ट्रक कटिंग करके मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान चोरी करते और उसे बेच देते थे.

policemen raid in indore
वाहन चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
  • कुख्यात कंजर बादल और अमर की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि देवास के नेवरी चौकी के अंतर्गत आने वाली धानी घाटी में बादल और अमर कंजर की जोड़ी कुख्यात है. वहां इस गैंग का आतंक है. बादल और अमर को देवास के आसपास थानों की पुलिस ढूंढ रही है.

इंदौर। शहर में लगातार वाहन चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसको लेकर 60 से अधिक पुलिसकर्मियों ने चोरों के डेरों पर छापेमारी कर कार्रवाई की. देवास के नजदीक पुलिसकर्मी और अफसरों की टीम ने दानीघाटी, चिड़ावद समेत अन्य डेरों की तलाशी ली, लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी.

  • 60 जवानों की टीम कर रही चोरों की तलाश

ASP जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि वाहन चोरी में विभिन्न स्थानों से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की गई. बदमाशों की पहचान कर उनके रूट मैप को स्कैन किया गया. इसके बाद देवास की धानी के कंजर गिरोह के बदमाशों के घरों पर दबिश दी गई. खजराना CSP अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी, तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा, बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी और दो अन्य TI सहित करीब 60 जवानों के साथ कंजरों के डेरों पर सर्चिंग की गई. शाम से लेकर देर रात तक टीम ने कंजर गिरोह के एक-एक बदमाशों के घर चेक किए.

policemen raid in indore
पुलिसकर्मियों ने मारे छापे

छतरपुरः रजिस्ट्री लेखक की दुकान में चोरी

  • अन्य राज्यों में बेचते थे चोरी के वाहन

सितंबर 2020 में देवास पुलिस ने कंजरों के गिरोह पर छापेमारी करते हुए लगभग 15 करोड़ के मोबाइल जब्त किए थे. यह अंतरराज्यीय गिरोह देवास के टोंक खुर्द का था. गिरोह के सदस्य ट्रक कटिंग करके मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान चोरी करते और उसे बेच देते थे.

policemen raid in indore
वाहन चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
  • कुख्यात कंजर बादल और अमर की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि देवास के नेवरी चौकी के अंतर्गत आने वाली धानी घाटी में बादल और अमर कंजर की जोड़ी कुख्यात है. वहां इस गैंग का आतंक है. बादल और अमर को देवास के आसपास थानों की पुलिस ढूंढ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.