इंदौर। कोरोनाकाल में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम प्रसाद पाल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत की हो गई. मौत की खबर मिलने से उनके साथी पुलिसकर्मी में शोक की लहर है.
इंदौर के मल्हारगंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम प्रसाद पाल को ड्यूटी के दौरान बुखार आया था, जिसके बाद थाना प्रभारी ने उनकी थर्मल स्कैनिंग की, थर्मल स्कैनिंग के दौरान उनके टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव नजर आया, जिसके बाद उन्हें आराम करने के लिए कहा गया था और परिजन को सूचना दी गई थी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. थाना प्रभारी संजय मिश्रा के मुताबिक राम प्रसाद के मस्तिष्क में सूजन थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
प्रधान आरक्षक रामप्रसाद पाल लगातार कोरोना ड्यूटी में थाना क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर तैनात रहे और 59 साल की उम्र में भी अपने जोश और जुनून के साथ ड्यूटी देते रहे, लेकिन अचानक उन्हें बुखार आया और उनकी मौत हो गई. मौत की खबर उनके साथी पुलिसकर्मियों तक पहुंची तो पूरे थाने के स्टाफ में शोक की लहर है. थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने भी प्रधान आरक्षक की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार का विशेष ध्यान रखते हुए उनकी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है.