ETV Bharat / state

पुलिस ने लोगों को लौटाए चोरी हुए 150 मोबाइल, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग...

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने चोरी हुए 150 मोबाइल फोन उनके वास्तिव मालिक को लौटाए. पुलिस ने ये सभी मामले सिटीजन एप पर दर्ज किए थे.

police-returned-150-stolen-mobile-phones-to-people-in-indore
एसपी हेड क्वाटर सूरज वर्मा
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 11:50 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने 2019 में सिटीजन एप पर दर्ज हुई मोबाइल चोरी की शिकायतों का समाधान करते हुए करीब 150 चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाए है. अपना चोरी हुआ मोबाइल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पुलिस के इस काम के लिए लोगों उन्हें धन्यवाद भी कहा.

पुलिस ने लोगों को लौटाए चोरी हुए 150 मोबाइल फोन

एसपी हेड क्वाटर सूरज वर्मा ने बताया कि लोगों को उनके चोरी हुए सेल फोन लौटाए गए हैं. जिनकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए है. एसपी हेड क्वार्टर ने बताया कि इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने साल 2019 में करीब 3 हजार मोबाइल फोन लोगों को लौटाए थे.

बता दें अगर किसी शख्स का मोबाइल या डॉक्यूमेंट चोरी हो जाता है, तो वह थाना जाए बिना ही सिटीजन एप के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकता है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू देती है.

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने 2019 में सिटीजन एप पर दर्ज हुई मोबाइल चोरी की शिकायतों का समाधान करते हुए करीब 150 चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाए है. अपना चोरी हुआ मोबाइल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पुलिस के इस काम के लिए लोगों उन्हें धन्यवाद भी कहा.

पुलिस ने लोगों को लौटाए चोरी हुए 150 मोबाइल फोन

एसपी हेड क्वाटर सूरज वर्मा ने बताया कि लोगों को उनके चोरी हुए सेल फोन लौटाए गए हैं. जिनकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए है. एसपी हेड क्वार्टर ने बताया कि इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने साल 2019 में करीब 3 हजार मोबाइल फोन लोगों को लौटाए थे.

बता दें अगर किसी शख्स का मोबाइल या डॉक्यूमेंट चोरी हो जाता है, तो वह थाना जाए बिना ही सिटीजन एप के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकता है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू देती है.

Intro:एंकर - इंदौर पुलिस द्वारा 2019 में चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर पुनः शिकायतकर्ता को करीब 148 मोबाईल वापस दिए गए इंदौर पुलिस का लगातार प्रयास रहता है कि जो शिकायतें मिल रही है उनका निराकरण तुरंत हो यही कारण है कि इन्दोर क्राइमब्रांच की टीम ने पुलिस द्वरा संचालित सिटीजन काप पर मिली शिकायतों को निपटान कर 148 मोबाइल शिकायकर्ता को लौटाए है

Body:वी ओ - इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही सिटीजन कॉप’ एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा की उपस्तिथि में बुधवार को शिकायकर्ताओ को उनके गुम मोबाइल पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में वितरित किये गए । सिटीजन कॉप में गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की सायबर टीम को वर्ष 2019 की शिकायतों का निराकरण करते हुये महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है अलग अलग क्षेत्रो से चोरी और घूम हुवे मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर शिकायतकर्ताओं को वापस किए है पुलिस की मॉने तो यह मोबाइल इंदौर तथा प्रदेश व देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थें, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया हैक्राइम ब्रांच ने शिकायतों के आधार पर कुल 148 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिनकी कीमत लाखो रूपये है क्राइम ब्रांच ने बरामद मोबाईल फोन में 01 एप्पल आई फोन, 2 वन प्लस, 33 सेमसंग, 24 ओप्पों, 32 वीवों, 36 रेडमी, 03 मोटोरोला, 02 हॉनर, 01 एच.टी.सी. 01 जिओनी, 01 जीयों, 01 माइक्रोमेक्स, 01 नोकिया, 01 टेक्नो , 01 गूगल, 01 आसुस, 01 आईकाॅल कम्पनीयों के हैं।गोरतलम्ब है कि इंदौर क्राइमब्रांच द्वरा सिटीजन काप पर शिकायतों को त्वरित निपटान किया जा रहा है यही कारण है कि पुलिस की सतर्कता से चोरी हुवे मोबाइल वापस शिकायतकर्ताओं को मिल सके है

बाईट - सूरज वर्मा , एसपी हेड क्वार्टरConclusion:वीओ -फिलहाल पुलिस ऐसे मोबाइल कई बार लोटा चुके है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.