इंदौर। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले फर्जी लेफ्टिनेंट जयप्रकाश के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि बीते दिनों शहर के तेजाजी नगर में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जयप्रकाश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि जयप्रकाश एक सफाईकर्मी था, लेकिन वह खुद को आर्मी का अफसर बताकर लोगों से पैसे लेकर सेना में भर्ती कराने का झांसा देता था.
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले फर्जी लेफ्टिनेंट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मृतक जयप्रकाश खुद को आर्मी का अफसर बताता था. पुलिस को जयप्रकाश के पास से आर्मी की वर्दी भी मिली है.
बता दें कि सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस इस घटना की हादसे की तरह जांच कर रही थी, लेकिन मृतक आरोपियों के पास से मिले आईडी कार्ड की जब जांच की गई, तो ये सभी फर्जी निकले. जिससे इस केस को एक नई दिशा मिली और आरोपियों के घर की जांच करने पर कई ऐसे दस्तावेज जब्त हुए, जिसमें एक बड़े गिरोह के रूप में सक्रिय होने की बात सामने आई. फिलहाल घटना सामने आने के बाद सेना के अधिकारी सहित पुलिस जांच में जुट गई है.