इंदौर। शहर की पुलिस लगातार धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने भी एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें आरोपियों ने फर्जी तरीके से जमीन के दस्तावेज तैयार कर लिए थे और उसे अपने नाम करवा लिया था. शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले शिकायतकर्ता नासिर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि दो आरोपी फिरोज और साहिल ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन हड़प ली है. बता दें शिकायतकर्ता की जमीन तिल्लौर खुर्द में है, जिसके फर्जी दस्तावेज आरोपियों के द्वारा बना लिए गए थे. वहीं उसे बेचने की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन इस पूरे मामले की जानकारी शिकायतकर्ता नासिर को लग गई, जिसके बाद उसने रावजी बाजार पुलिस को इस पूरे ही मामले का जानकारी दी. पुलिस ने दोनों आरोपी फिरोज और साहिल के खिलाफ फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. वहीं पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने ऐसी धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने वालों पर नकेल कसी थी. जिसके बाद एक बार फिर इंदौर पुलिस ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है और शुरुआती दौर में कई लोगों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया है, साथ ही उनकी तलाश भी की जा रही है.