ETV Bharat / state

महिला ने युवक पर लगाया धोखा देने का आरोप, FIR कराई दर्ज - Aerodrome station

एक महिला ने एरोड्रम थाना में युवक के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी मनीष के साथ लिविंग में रह रही थी.

Arodrum police station
एरोड्रम थाना
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:37 PM IST

इंदौर। एरोड्रम थाना में महिला ने एक आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी मनीष के साथ लिविंग में रह रही थी. उसके बाद महिला ने आरोपी से आर्य समाज मंदिर में जाकर पारिवारिक तौर तरीके से शादी कर ली. उसके बाद आरोपी ने महिला से कहा उसके परिजनों इस शादी के खिलाफ है इसलिए शादी को शून्य करा लेते हैं. लेकिन आरोपी ने महिला को अपने पास रखने की बात कही. जिस पर महिला राजी हो गई.

महिला ने युवक पर लगाया धोखा देने का आरो

इसके बाद महिला के पति ने कोर्ट में शादी को शून्य कराने का केस लगा दिया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों की शादी को शून्य करार दे दिया. इसके बाद भी दोनों पति पत्नी कील तरह ही रह रहे थे. लेकिन आरोपी ने महिला को बताए बैगर ही एक और दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी को घर ले आया. जब महिला ने आरोपी से कहा कि दूसरी शादी के बाद भी वह उसके साथ ही रहना चाहती है तो उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ एरोड्रम थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Station Incharge
थाना प्रभारी

कोर्ट ने शादी को शून्य कर दिया था

कोर्ट ने 2013 में शादी को शून्य मानते हुए शादी को निरस्त कर दिया था. उसके बाद आरोपी युवक ने देवास में रहने वाली एक विधवा महिला से शादी कर ली और उसके रहने लगा. जब महिला को आरोपी की दूसरी शादी की जानकारी लगी तो पीड़िता महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

पुलिस ने कराई महिला और युवक की काउंसलिंग

जब यह मामला एरोड्रम पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित महिला और मनीष की काउंसलिंग की. वहीं महिला ने पुलिस को बताया कि वह मनीष के साथ कैसे भी रह सकती है और वह राजीनामे को तैयार है लेकिन मनीष महिला के साथ रहना नहीं चाहता था. दोनों की काफी काउंसलिंग करवाने के बाद भी जब महिला और मनीष के बीच राजीनामा नहीं हुआ तो पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 376 में प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

इंदौर। एरोड्रम थाना में महिला ने एक आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी मनीष के साथ लिविंग में रह रही थी. उसके बाद महिला ने आरोपी से आर्य समाज मंदिर में जाकर पारिवारिक तौर तरीके से शादी कर ली. उसके बाद आरोपी ने महिला से कहा उसके परिजनों इस शादी के खिलाफ है इसलिए शादी को शून्य करा लेते हैं. लेकिन आरोपी ने महिला को अपने पास रखने की बात कही. जिस पर महिला राजी हो गई.

महिला ने युवक पर लगाया धोखा देने का आरो

इसके बाद महिला के पति ने कोर्ट में शादी को शून्य कराने का केस लगा दिया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों की शादी को शून्य करार दे दिया. इसके बाद भी दोनों पति पत्नी कील तरह ही रह रहे थे. लेकिन आरोपी ने महिला को बताए बैगर ही एक और दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी को घर ले आया. जब महिला ने आरोपी से कहा कि दूसरी शादी के बाद भी वह उसके साथ ही रहना चाहती है तो उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ एरोड्रम थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Station Incharge
थाना प्रभारी

कोर्ट ने शादी को शून्य कर दिया था

कोर्ट ने 2013 में शादी को शून्य मानते हुए शादी को निरस्त कर दिया था. उसके बाद आरोपी युवक ने देवास में रहने वाली एक विधवा महिला से शादी कर ली और उसके रहने लगा. जब महिला को आरोपी की दूसरी शादी की जानकारी लगी तो पीड़िता महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

पुलिस ने कराई महिला और युवक की काउंसलिंग

जब यह मामला एरोड्रम पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित महिला और मनीष की काउंसलिंग की. वहीं महिला ने पुलिस को बताया कि वह मनीष के साथ कैसे भी रह सकती है और वह राजीनामे को तैयार है लेकिन मनीष महिला के साथ रहना नहीं चाहता था. दोनों की काफी काउंसलिंग करवाने के बाद भी जब महिला और मनीष के बीच राजीनामा नहीं हुआ तो पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 376 में प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.