इंदौर। हनी ट्रैप मामले में एसआईटी लगातार जांच में जुटी हुई है. वहीं आज जेल में बंद तीन महिला आरोपीयों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद जेल से मेडिकल के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर गए, जहां महिलाओं ने अपने आपको बेकसूर बताते हुए फंसाने की बात कही है.
बता दें हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं सहित उनके एक ड्राइवर को पकड़ा था. जिनमें से पिछले दिनों तीन महिलाओं को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया था. वहीं पूरे मामले में दो महिला जिनमें से एक छात्रा है उनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी, वहीं छात्रा के सरकारी गवाह बन जाने के बाद हनी ट्रैप मामले में लगातार खुलासे हो रहे है.पुलिस रिमांड में छात्रा और एक अन्य महिला ने कई राज पुलिस को उगले, वहीं शुक्रवार को दोनों महिलाओं का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने पुलिस के तर्को से सहमत होते हुए दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ा दी है.
जेल में बंद तीन महिलाओं की पुलिस ने रिमांड मांगी है, जिसे कोर्ट ने मानते हुए तीनों महिलाओ की भी रिमांड पुलिस को सौप दी. कोर्ट से आदेश मिलने के तुरंत बाद पुलिस जेल पहुंची और तीनों महिला आरोपीयों को अपनी हिरासत में लेने के बाद मेडिकल के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. इस दौरान महिलाओं ने अपने आपको बेकसूर बताते हुए बड़े लोगों पर फंसाने के आरोप लगाए है. जब महिलाओं से पूछा गया कि वह बड़े लोग कौन है, तो महिलाओं ने चुप्पी साध ली. बता दे पिछले दिनों भी मेडिकल के दौरान तीनों महिलाओं ने अपने आपको बेकसूर बताते हुए, फंसाने का आरोप लगाया था.