इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में दो दिन पहले वृंदावन रेस्टोरेंट के सामने एक टीन शेड में व्यक्ति के द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामला सामने आया है. पुलिस ने पूरे ही मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. बता दें मरने से पहले मृतक व्यक्ति के द्वारा तीन लोगों का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात कही गयी थी. वहीं घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया था, उसी पूरे मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया है और पूरे ही मामले में बारीकी से विवेचना की जा रही है.
घटना इंदौर के दो दिन पूर्व की लसूड़िया थाना क्षेत्र के वृंदावन रेस्टोरेंट की है. रेस्टोरेंट के सामने एक युवक ने फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं मृतक के सुसाइड की सूचना जैसे ही लसूडिया पुलिस को लगी आसपास के थानों में पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी निकाली. जिसके बाद पुलिस को जानकारी लगी कि युवक हीरा नगर थाना क्षेत्र के कबीट खेड़ी का रहने वाला सुनील कुशवाहा था जो अपने घर से गायब था. जानकारी निकालने के बाद पूरे मामले की सूचना लसूड़िया पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी.
मृतक ने सोशल मीडिया पर किया था वीडियो वायरल
मरने से पहले मृतक ने एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया था, जिसमें उसने तीन लोगों का जिक्र करते हुए लिखा कि वह सट्टे की एक लिंक के माध्यम से तकरीबन दस लाख रुपये जीत गया था जो उसे तीन लोगों से लेना है, लेकिन वह लोग उसे दस लाख नहीं दे रहे हैं. और पैसे मांगने पर वो मारपीट करते हैं. वीडियो में मृतक ने चंदन रघुवंशी , निक्की और छोटू खत्री का नाम लिया है. इन्हीं सब बातों के चलते संभवत मृतक ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि मामले में अभी प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश भी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
फिलहाल पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए, आत्महत्या के लिए उकसाने से सम्बंधित प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.