ETV Bharat / state

12 लाख की चोरी पुलिस ने एक दिन में किया खुलासा, क्षेत्रवासियों ने पूरे थाने का किया सम्मान - ETV bharat News

पुलिस ने एक दिन में चोरी का खुलासा (Theft Revealed in Day) किया, तो क्षेत्रवासियों ने थाना प्रभारी सहित पूरे थाने के स्टॉफ का सम्मान (Honored Entire Police Station) किया. पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी 35 साल की मेहनत से कमाए हुए पैसे चोर चुराकर ले गए थे. जिसे पुलिस ने एक दिन मे ढुंढ निकाला. इसलिए हमने पुलिस का सम्मान किया.

residents honored entire police station
क्षेत्रवासियों ने पूरे थाने का किया सम्मान
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:43 PM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना पुलिस (Banganga Thana Police) ने एक दिन में 12 लाख रुपए की चोरी का खुलासा (Disclosure of Theft of Rs 12 lakh) करते हुए चोरी हुआ माल बरामद किया. कॉलोनीवासियों ने पुलिस की तत्परता को देखते हुए उनका सम्मान किया. दरअसल बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक घर से 12 लाख रुपए की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया. पीड़ित परिवार ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए थाना प्रभारी के साथ ही आरक्षक का फूल माला पहनाकर सम्मान किया.

क्षेत्रवासियों ने पूरे थाने का किया सम्मान

परिवार की 35 साल की जमा पूंजी हुई चोरी

27 सितंबर की दोपहर को बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले शिव मथ्वरिया के घर को चोरों ने निशाना बनाया. पीड़ित परिवार की 35 साल की जमा पूंजी को चोर चुराकर ले गए. जिसमें नकदी सहित लाखों के सोने चांदी के ज्वेलरी भी शामिल थी. पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें चार संदिग्ध पुलिस को नजर आए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

शहर में हुई 500 से अधिक चोरी

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनवरी से लेकर अभी तक 500 से अधिक चोरी की वारदातें सामने आ चुकी है. जिसमें इंदौर के विभिन्न बायपास के पास की कॉलोनी शामिल है. आमतौर पर चोरी की वारदातें इंदौर के बायपास पर लगे थाना क्षेत्रों में ही हो रही है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अभी तक इंदौर के लसूडिया, बाणगंगा, तेजाजी नगर, कनाडिया थाना क्षेत्रों में ज्यादा चोरी हो चुकी हैं. पुलिस अभी तक 50 चोरी की वारदातों का खुलासा कर पाई है.

शिवराज बोले - कांग्रेस को राहुल ही डुबोएंगे, हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं, पंजाब में मची सियासी उठापटक पर दिया बयान

पुलिस की योजना नहीं है कारगार

बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने विभिन्न तरह की योजना भी बनाई है. जिस क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आ रही है उन क्षेत्रों में पुलिस ने अलग से पुलिसकर्मियों को तैनात किया. ऐसा बताया जा रहा है कि 26 पुलिसकर्मी प्रत्येक थाना क्षेत्र में रात में गश्त करते हैं. इसके बाद भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इंदौर। बाणगंगा थाना पुलिस (Banganga Thana Police) ने एक दिन में 12 लाख रुपए की चोरी का खुलासा (Disclosure of Theft of Rs 12 lakh) करते हुए चोरी हुआ माल बरामद किया. कॉलोनीवासियों ने पुलिस की तत्परता को देखते हुए उनका सम्मान किया. दरअसल बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक घर से 12 लाख रुपए की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया. पीड़ित परिवार ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए थाना प्रभारी के साथ ही आरक्षक का फूल माला पहनाकर सम्मान किया.

क्षेत्रवासियों ने पूरे थाने का किया सम्मान

परिवार की 35 साल की जमा पूंजी हुई चोरी

27 सितंबर की दोपहर को बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले शिव मथ्वरिया के घर को चोरों ने निशाना बनाया. पीड़ित परिवार की 35 साल की जमा पूंजी को चोर चुराकर ले गए. जिसमें नकदी सहित लाखों के सोने चांदी के ज्वेलरी भी शामिल थी. पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें चार संदिग्ध पुलिस को नजर आए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

शहर में हुई 500 से अधिक चोरी

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनवरी से लेकर अभी तक 500 से अधिक चोरी की वारदातें सामने आ चुकी है. जिसमें इंदौर के विभिन्न बायपास के पास की कॉलोनी शामिल है. आमतौर पर चोरी की वारदातें इंदौर के बायपास पर लगे थाना क्षेत्रों में ही हो रही है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अभी तक इंदौर के लसूडिया, बाणगंगा, तेजाजी नगर, कनाडिया थाना क्षेत्रों में ज्यादा चोरी हो चुकी हैं. पुलिस अभी तक 50 चोरी की वारदातों का खुलासा कर पाई है.

शिवराज बोले - कांग्रेस को राहुल ही डुबोएंगे, हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं, पंजाब में मची सियासी उठापटक पर दिया बयान

पुलिस की योजना नहीं है कारगार

बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने विभिन्न तरह की योजना भी बनाई है. जिस क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आ रही है उन क्षेत्रों में पुलिस ने अलग से पुलिसकर्मियों को तैनात किया. ऐसा बताया जा रहा है कि 26 पुलिसकर्मी प्रत्येक थाना क्षेत्र में रात में गश्त करते हैं. इसके बाद भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.