इंदौर। शहर में लोगों ने होलिका दहन के बाद खूब होली खेली. इस दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस बैरिकेडिंग के साथ तैनात रही. खुद एसपी विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.
- रविवार को रहा शहर में लॉकडाउन
रविवार के लॉकडाउन के बाद सोमवार को होली के दिन भी प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में लॉकडाउन जैसे हालत है. शहर में अनावश्यक रूप से घूमने और आवाजाही पर रोक लगाई गई. इसके साथ ही शहर में बाजार पूरी तरह से बंद हैं, प्रशासन द्वारा केवल इमरजेंसी सुविधाओं के लिए छूट प्रदान की गई है. गाइडलाइन का पालन कराने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस तैनात है.
भगोरिया पर्व: मांदल की थाप पर झूमा आदिवासी समुदाय
- 'मेरा घर- मेरी होली' अभियान का दिखा असर
शहर में 'मेरा घर मेरी होली' के सरकार के अभियान का असर देखने को मिल रहा है. जहां बच्चे और बड़े अपने-अपने घरों में होली खेलते हुए दिखाई दिए . सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर रोक लगाई गई थी.
- नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
शहर में पुलिस ने परिवार के साथ निकले लोगों को होली मनाने की छूट दी, लेकिन साथ ही पुलिस ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कई प्रकार से कार्रवाई की है. पुलिस ने इस दौरान कई दोपहिया वाहनों का चालान भी किया है.