ETV Bharat / state

Love Jihad: नाबालिग आरोपी के पास कैसे आए तीन आधार कार्ड, युवती के मामा के गांव में छिपा है राज़ ! - indore love jihad update

मां-भाई की डांट से खफा युवती दूसरे धर्म के नाबालिग प्रेमी के साथ भाग गई, जिसे बजरंग दल के सदस्यों ने खोज निकाला था, जिसके बाद पुलिस प्रेमी जोड़े (Suspicion of Love Jihad) को थाने ले गई और पूछताछ के बाद छोड़ दी. नाबालिग के पास तीन आधार कार्ड (Fake Adhar Card) मिले हैं, जिसकी जांच जारी है.

love jihad
लव जिहाद
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 1:21 PM IST

इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया था, प्रेमी के दूसरे धर्म के होने के चलते बजरंग दल के सदस्य उसे ढूंढ़ रहे थे और जानकारी मिलने पर पुलिस के हवाले कर दिये, अब नाबालिग पर लव जिहाद का शक (Suspicion of Love Jihad) इसलिए गहरा रहे है क्योंकि नाबालिग के पास तीन आधार कार्ड (Fake Adhar Card) मिले हैं, जिसमें नाम उम्र और धर्म अलग-अलग है. पुलिस को युवक ने बताया कि उसने यह आधार कार्ड अलग-अलग सरनेम और घर पर बच्चों को जिस नाम से बोलते थे, उन नामों से बनवाया है.

love jihad
आजाद नगर थाना

Love Jihad: नाबालिग प्रेमी के पास मिले तीन आधार कार्ड, बालिग प्रेमिका के साथ पुलिस ने पकड़ा

बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक नाबालिग युवक एक युवती को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाने (Suspicion of Love Jihad) की साजिश कर रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई, फिर पूछताछ के बाद छोड़ दी. जांच में वर्ग विशेष के युवक के पास जो आधार कार्ड (Fake Adhar Card) मिले हैं, उसके मुताबिक वह नाबालिग है, जबकि युवती बालिग है. फिर पुलिस युवती के परिजनों को सूचना दी, जिसमें बताया गया कि युवती काफी दिनों से घर से गायब थी और उसकी तलाश की जा रही थी, दोनों अलग अलग धर्म से थे, इसलिए पुलिस लव जिहाद की आशंका में हिरासत में ली थी, जिन्हें साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया. पुलिस नाम मात्र की कार्रवाई की है.

जांच करने सतवास जाएगी पुलिस

युवक की जान-पहचान युवती से सतवास गांव में ही हुई थी, सतवास में युवती के मामा रहते हैं, जहां वह कुछ दिन पहले गई थी, इसी दौरान युवक से जान-पहचान हो गई, उसके बाद जब युवती अपने घर गई तो युवक भी उसके पीछे इंदौर पहुंच गया, इस दौरान दोनों फोन पर बातें करते रहे और योजनाबद्ध तरीके से युवती अचानक से घर से गायब हो गई, परिजनों को इस बात की जानकारी लगी कि सतवास निवासी युवक से वह बात करती थी, जिसकी जानकारी परिजनों ने बजरंग दल को दी. बजरंग दल संयोजक तनु शर्मा की पहल पर आजाद नगर पुलिस उन तक पहुंच गई, युवक-युवती आजाद नगर क्षेत्र में एक किराए का कमरा लेकर रह रहे थे.

मां-भाई की डांट पर घर से भागी युवती

आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि युवती के भाई और मां उसे बात-बात पर डांटते थे, जब वह अपने मामा के यहां सतवास गई थी, तभी युवक से जान-पहचान हो गई और वह उससे बात करने लगी. जिसकी जानकारी मिलने पर मां और भाई ने बुरी तरह फटकारा था, जिससे खफा होकर वह घर से भाग गई, जिसकी सूचना भाई और मां ने बजरंग दल को दी, फिर पुलिस को सूचना दी गई.

इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया था, प्रेमी के दूसरे धर्म के होने के चलते बजरंग दल के सदस्य उसे ढूंढ़ रहे थे और जानकारी मिलने पर पुलिस के हवाले कर दिये, अब नाबालिग पर लव जिहाद का शक (Suspicion of Love Jihad) इसलिए गहरा रहे है क्योंकि नाबालिग के पास तीन आधार कार्ड (Fake Adhar Card) मिले हैं, जिसमें नाम उम्र और धर्म अलग-अलग है. पुलिस को युवक ने बताया कि उसने यह आधार कार्ड अलग-अलग सरनेम और घर पर बच्चों को जिस नाम से बोलते थे, उन नामों से बनवाया है.

love jihad
आजाद नगर थाना

Love Jihad: नाबालिग प्रेमी के पास मिले तीन आधार कार्ड, बालिग प्रेमिका के साथ पुलिस ने पकड़ा

बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक नाबालिग युवक एक युवती को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाने (Suspicion of Love Jihad) की साजिश कर रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई, फिर पूछताछ के बाद छोड़ दी. जांच में वर्ग विशेष के युवक के पास जो आधार कार्ड (Fake Adhar Card) मिले हैं, उसके मुताबिक वह नाबालिग है, जबकि युवती बालिग है. फिर पुलिस युवती के परिजनों को सूचना दी, जिसमें बताया गया कि युवती काफी दिनों से घर से गायब थी और उसकी तलाश की जा रही थी, दोनों अलग अलग धर्म से थे, इसलिए पुलिस लव जिहाद की आशंका में हिरासत में ली थी, जिन्हें साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया. पुलिस नाम मात्र की कार्रवाई की है.

जांच करने सतवास जाएगी पुलिस

युवक की जान-पहचान युवती से सतवास गांव में ही हुई थी, सतवास में युवती के मामा रहते हैं, जहां वह कुछ दिन पहले गई थी, इसी दौरान युवक से जान-पहचान हो गई, उसके बाद जब युवती अपने घर गई तो युवक भी उसके पीछे इंदौर पहुंच गया, इस दौरान दोनों फोन पर बातें करते रहे और योजनाबद्ध तरीके से युवती अचानक से घर से गायब हो गई, परिजनों को इस बात की जानकारी लगी कि सतवास निवासी युवक से वह बात करती थी, जिसकी जानकारी परिजनों ने बजरंग दल को दी. बजरंग दल संयोजक तनु शर्मा की पहल पर आजाद नगर पुलिस उन तक पहुंच गई, युवक-युवती आजाद नगर क्षेत्र में एक किराए का कमरा लेकर रह रहे थे.

मां-भाई की डांट पर घर से भागी युवती

आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि युवती के भाई और मां उसे बात-बात पर डांटते थे, जब वह अपने मामा के यहां सतवास गई थी, तभी युवक से जान-पहचान हो गई और वह उससे बात करने लगी. जिसकी जानकारी मिलने पर मां और भाई ने बुरी तरह फटकारा था, जिससे खफा होकर वह घर से भाग गई, जिसकी सूचना भाई और मां ने बजरंग दल को दी, फिर पुलिस को सूचना दी गई.

Last Updated : Sep 2, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.