इंदौर। जिले में पुलिस लगातार भू माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने पूर्व पार्षद पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूर्व पार्षद के साथ उसके बेटे और एक अन्य साथी पर भी मामला दर्ज है, फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व पार्षद और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है.
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार लगातार भू माफियाओं पर शिकंजा कस रही है और उसकी जद में अब बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े नेता भी आ गए हैं. जिसमें इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूर्व पार्षद चंदू कुरील और उसके बेटे को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व पार्षद चंदू कुरील ने द्वारकापुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ फ्लैट और मकान के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पूर्व पार्षद ने शिकायतकर्ता को प्लॉट और फ्लैट नहीं दिया और ना ही पैसे लौटाए. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की शिकायत द्वारकापुरी थाने में की थी.
वही द्वारकापुरी पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच कर पूर्व पार्षद चंदू कुरील, उसके बेटे और एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूर्व पार्षद, उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापे मार कार्रवाई कर रही है.