इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते पूरे प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद कई लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते कलेक्टर के आदेश पर सांवेर रोड स्थित वैष्णो विद्यापीठ कॉलेज को अस्थाई जेल बनाया गया है. जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को रखा जा रहा है.
दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में सबसे अधिक इजाफा हो रहा है. जिस वजह से जिले के कलेक्टर ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को अस्थाई जेल में भेजेगी. जिससे लगातार बढ़ रहे करो ना मरीजों की संख्या पर लगाम लगाया जा सके.
अस्थाई जेल का पूरा चार्ज सेंट्रल जेल विभाग को दिया गया है. जहां पर सेंट्रल जेल के जेलर व पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. यहां बाहरी व्यक्तियों के साथ मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. अस्थाई जेल के चारों तरफ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जहां पर अब तक 50 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार अस्थाई जेल में रखा गया है. अस्वस्थ व्यक्ति को जेल से दूर रखा जा रहा है.