इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब ऐसा इकलौता शहर होगा, जहां शहर की करीब 400 बसें खुद के ही सीएनजी गैस प्लांट से तैयार गैस से चलाई जाएंगी. यहां 150 करोड़ की लागत से एशिया का सबसे बड़ा बायो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस प्लांट स्थापित किया गया है. जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को करने जा रहे हैं. (indore cng gas plant)
150 करोड़ की लागत से स्थापित हुआ प्लांट
इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में 150 करोड़ की लागत से स्थापित किए गए इस सीएनजी प्लांट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर इंदौर नगर निगम ने शुरू किया है. इससे गैस बनाने वाली एजेंसी न्यूनतम दरों पर नगर निगम को सीएनजी गैस मुहैया कराएगी. इसके अलावा निगम को इस प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपए की राशि भी प्राप्त होगी. (indore cng gas plant inauguration)
कर्नाटक से MP पहुंचा हिज़ाब विवाद, गृहमंत्री के गृह जिले दतिया के पीजी कॉलेज में हिज़ाब पर लगा बैन
इस प्लांट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे. हालांकि प्लांट पहले से ही बनकर तैयार है, जिसमें गैस बनाने संबंधी टेस्टिंग भी पहले ही हो चुकी थी. नगर निगम के मुताबिक, इस प्लांट से प्रतिदिन 18000 किलोग्राम सीएनजी प्राप्त होगी, जो इंदौर नगर निगम को अपनी बसें ऑपरेट करने के लिए न्यूनतम दरों पर मिलेगी. (pm modi inaugurate indore cng gas plant)
प्रधानमंत्री 19 फरवरी को करेंगे शुभारंभ
प्रदेश में अपनी तरह के इस पहले सीएनजी गैस प्लांट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 1:00 बजे वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री इंदौर के अलावा भोपाल और देवास के स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे. इस आशय को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की है.