ETV Bharat / state

नकली सम्पति अधिकारी बन किया प्लॉट का सौदा - Fake Property Officer

सरकारी दफ्तर में नकली संपत्ति अधिकारी बनकर प्लॉट का सौदा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने लंबी जांच के बाद अब पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

प्लॉट का सौदा
प्लॉट का सौदा
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 3:39 PM IST

इंदौर। एमआईजी थाने में फरियादी रामबन चौहान की शिकायत पर चार आरोपी बलवंत सिंह, राजेश शुक्ला, दीपक यादव और गजेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश और जाली दस्तावेज बनाने का प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपियों को अपना प्लॉट 15 लाख 50 हजार में बेचा था. बलवंत सिंह जादौन ने रामबन को इसके बदले 1 लाख 40 हजार रुपए नगद दिए और बाकी के एवज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया स्थित एक दूसरे प्लॉट का सौदा कर लिया. इस सौदे के लिए आरोपी उदय कुमार शुक्ला फर्जी संपत्ति अधिकारी बना और प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी. उसने इसके बदले में साढ़े आठ लाख रुपए नगद ले लिए. इस तरह से फरियादी से 22 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की वारदात को बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया.

अमेरिका में रहने वाले फरियादी को मृत बताकर बेचा प्लॉट, मामला दर्ज

पहले भी इस तरह के मामले आ चुके है सामने

बता दें इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल एमआईजी पुलिस ने इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए पांचों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है.

इंदौर। एमआईजी थाने में फरियादी रामबन चौहान की शिकायत पर चार आरोपी बलवंत सिंह, राजेश शुक्ला, दीपक यादव और गजेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश और जाली दस्तावेज बनाने का प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपियों को अपना प्लॉट 15 लाख 50 हजार में बेचा था. बलवंत सिंह जादौन ने रामबन को इसके बदले 1 लाख 40 हजार रुपए नगद दिए और बाकी के एवज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया स्थित एक दूसरे प्लॉट का सौदा कर लिया. इस सौदे के लिए आरोपी उदय कुमार शुक्ला फर्जी संपत्ति अधिकारी बना और प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी. उसने इसके बदले में साढ़े आठ लाख रुपए नगद ले लिए. इस तरह से फरियादी से 22 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की वारदात को बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया.

अमेरिका में रहने वाले फरियादी को मृत बताकर बेचा प्लॉट, मामला दर्ज

पहले भी इस तरह के मामले आ चुके है सामने

बता दें इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल एमआईजी पुलिस ने इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए पांचों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.