इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं. दिन हो या रात भीषण गर्मी के चलते लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोगों की भीड़ भी इन दिनों सड़कों पर दिखाई देने लगी हैं. लिहाजा भीषण गर्मी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग मास्क के साथ-साथ गमछा का भी प्रयोग कर रहे हैं. वहीं अपने साथ पानी की बोतल और अन्य सामान घर से लेकर निकल रहे हैं, ताकि इस भीषण गर्मी से बचा जा सके. जानकारों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक अभी शहर में भीषण गर्मी का एहसास होगा. हालांकि प्री मानसून के चलते लोगों को राहत भी मिलेगी.