इंदौर। शहर में नगर निगम के द्वारा बांटी जा रही खाद्य सामग्री की अवस्थाएं अब बिगड़ने लगी हैं. जिसके कारण प्रदर्शन होने का दौर भी शुरू हो गया है. शहर के लाहिया कॉलोनी में लोगों ने सड़कों पर उतरकर राशन की मांग की. लोगों का आरोप था कि जनप्रतिनिधियों को लगातार सूचना देने के बावजूद इलाके में राशन का किसी प्रकार से इंतजाम नहीं किया जा रहा जबकि लगातार लोग राशन की मांग कर रहे हैं.
इंदौर में लाहिया कॉलोनी के रहवासियों ने आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जिसके कारण प्रशासन से लेकर निगम अधिकारी तक परेशान हैं. दरअसल लॉकडाउन के चलते इस इलाके में रोजमर्रा का काम करने वाले लोगों का काम भी पूरी तरह बंद है. ऐसे में सभी लोग राशन के लिए पूरी तरह नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के भरोसे हैं. पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के द्वारा यहां पर मुफ्त राशन भिजवाया जा रहा था. लेकिन भेजा गया राशन लोगों के यहां पूरी तरह से खत्म हो गया इसके बाद इलाके के कई लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर नगर निगम अधिकारियों तक को सूचनाएं पहुंचाई. लगातार सूचना देने के बावजूद जब लोगों के पास राशन नहीं पहुंचा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद और निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वही प्रदर्शन को लेकर इलाके के पार्षद का कहना है कि उनके द्वारा पहले ही लोगों को राशन भिजवाया जा चुका था. लेकिन कुछ कांग्रेस नेताओं के इशारे पर भाजपा नेताओं के इलाके में जयपुर दर्शन करवाए जा रहे हैं ताकि आने वाले निगम चुनाव में इसका लाभ लिया जा सके.