इंदौर। नागरिक संशोधन बिल के विरोध में आज सैकड़ों लोग रीगल चौराहे पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही अल्पसंख्यक समाज के लोग भी शामिल हुए.शहर में अल्पसंख्यक समुदाय, विभिन्न गैर सामाजिक संगठन और सामाजिक संगठनों ने नागरिक संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी अपने हाथों में केंद्र सरकार के विरोध में तख्ती लेकर खड़े थे. वहीं उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शाम के वक्त रीगल चौराहे पर इतनी ज्यादा संख्या में एकत्रित प्रदर्शनकारियों की वजह से चौराहे पर लंबा जाम लग गया था. जिसकी वजह से वाहन चालकों को खासी दिक्कतें हुई.
वहीं पुलिस प्रशासन को भी जाम हटाने में लंबा वक्त लग गया. हालांकि करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद प्रदर्शन खत्म हो गया. प्रदर्शनकारी लगातार बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे. वहीं केंद्र सरकार पर आरोप लगाए कि इस बिल की वजह से पूरा देश धर्म के आधार पर बट जाएगा. यह देश जोड़ने वाला नहीं देश तोड़ने वाला बिल है. मध्य प्रदेश में इस बिल को लागू नहीं करने दिया जाएगा.